ETV Bharat / state

अफीम तस्करों पर कसा शिकंजा, ढाई किलो अफीम बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Jul 9, 2022, 11:06 PM IST

चतरा में पुलिस ने अफीम तस्करों पर शिकंजा कसते हुए ढाई किलो अफीम बरामद किया है. पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Action on opium smugglers in Chatra
अफीम तस्करों पर कसा शिकंजा

चतराः चतरा में अफीम तस्करों के विरुद्ध पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी राकेश रंजन को मिली सूचना के आधार पर एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी के नेतृत्व में गठित गिद्धौर थाना पुलिस की टीम ने दो अलग अलग जगहों पर छापामारी कर दो किलो छह सौ ग्राम सूखा अफीम बरामद किया है. पुलिस ने एक तस्कर को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्करों के पास से तस्करी में प्रयुक्त दो बाइक व एक मोबाइल जप्त किया गया है।

सिमरिया एसडीपीओ अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अफीम की खरीदारी कर गिद्धौर स्थित अपने घर पहुंचने वाला है, जबकि दूसरी जगह कुछ तस्कर अफीम की खरीद बिक्री को लेकर जुटने वाले हैं. सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गिद्धौर थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने छापेमारी अभियान चलाकर पाण्डेयटोला निवासी सुरेंद्र दांगी के घर से एक किलो पांच सौ ग्राम अफीम व एक मोबाइल बरामद किया. आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया.

दूसरी ओर उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बलबल के पास खरीद-बिक्री करने के लिये जुटे अफीम तस्कर पुलिस को देखकर फरार हो गए. हालांकि यहां से छापामारी दल ने दो बाइक एवं डिक्की में रखा एक किलो एक सौ ग्राम सूखा अफीम बरामद किया. वहीं बलबल में पुलिस वाहन को देख एक तस्कर बाइक छोड़ फरार हो गया. पुलिस को फरार तस्करों से संबंधित कई जानकारी हाथ लगी है. उन्हें भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. उन्होंने ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर का आपराधिक इतिहास है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.