ETV Bharat / state

देवघर: पहले ममता हुई शर्मसार फिर खाकी ने किया शर्मिंदा, घंटों चले ड्रामे के बाद उठा नवजात का शव

author img

By

Published : May 5, 2019, 3:36 PM IST

देवघर में एक नदी के पुल के नीचे से नवजात बच्चे का शव बरामद किया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घंटों बाद शव को उठाया.

ममता हुई शर्मसार

देवघर: कहते है पूत कपूत तो हो सकता है लेकिन, माता कुमाता नहीं हो सकती. लेकिन जिले में एक कलयुगी मां की काली करतूत सामने आई है. एक मां ने अपने नवजात बच्चे को के डढ़वा नदी पर बने पुल के नीचे फेंक दिया. जिससे इंसानियत पर भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं.

ममता हुई शर्मसार

दरअसल, बात इतने पर खत्म हुई. मामले की खबर जब स्थानीय लोगों को मिली और राहगीरों ने नवजात का शव देखा तो वह घटनास्थ्ल की तस्वीर खींचने लगे. इतना नहीं उस तस्वीर को सोशल साइट पर डाल वाहवाही लूटने लगें.

वहीं, मामले की जानकारी पुलिस को मिलने बाद जसीडीह पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली. जिसे बाद उन्होंने भी अपने इलाके और थाना क्षेत्र का हवाला देते हुए कहा कि ये उनका इलाका नहीं हैं. इसलिए वे इस शव को नहीं उठा सकते. घंटों चले इस ड्रामे के बाद टाउन थाने की पुलिस ने शव को उठाया.

Intro:देवघर पहले ममता हुई शर्मशार फिर खाकी ने किया शर्मिंदा,घंटो चली ड्रामे के बाद उठा नवजात का शव।


Body:एंकर देवघर कहते है पूत कपूत तो हो सकता है लेकिन,माता कुमाता नही हो सकती लेकिन,देवघर के डढ़वा नदी पर बने पुल के नीचे से पेश आये मंज़र ने न सिर्फ माँ की ममता को शर्मशार किया है। बल्कि इंसानियत पर भो सवालिया निशान खड़े कर दिए है। बात इतने पर खत्म हो जाती तो गनीमत थी मगर खाकी की नुमाइंदों ने रही सही कसर भी पूरी कर देवनगरी को शर्मिंदा कर दिया। दरहक़ीक़त,अहले सुबह डढ़वा नदी पर बने पुल के ऊपर गुजर रहे कुछ राहगीरों की नजर पुल के नीचे फेके गए एक नवजात के शव पर पड़ी लिहाज,उनलोगों ने उस तस्वीर को सोसल मीडिया के जरिये फैलाना शुरू कर दिया और थोड़े ही देर बाद जसीडीह थाने की पुलिस मौके पर पहुच गयी। लेकिन वहाँ पहुचने के बाद जसीडीह पुलिस को अचानक अपने इलाके की हद याद आ गयी फिर क्या था। खाकी के नुमाइंदे ये तेरा घर,ये मेरा घर को लेकर घंटो एक दूसरे पर शव को उठाने का दवाब बनाने लगे और आखिरकार मौके पर सबसे पहले पहुचे जसीडीह थाने की पुलिस ने नवजात की शव को उठाने से साफ इंकार कर दिया और फिर घंटो चले इस ड्रामे के बाद टाउन थाने की पुलिस ने शव को उठाया।


Conclusion:फिलहाल,,खुले में फेंके गए नवजात के शव को सदर थाने की पुलिस ने उठाकर अपने ऊपर उठ रही उंगलियों को तो थाम लिया लेकिन उनकी इस हरकत ने कई सवाल भी खड़े कर दिए। बहरहाल, पिछले एक हफ्ते के भीतर नवजातों के साथ पेश आई इन तस्वीरों ने ममता को तो कलंकित किया ही है साथ ही समाज के उन ठेकेदारों पर भी जोरदार तमाचा मारा है जो, खुद को इंसानियत का नुमाइंदा बताते फिरते हैं।

बाइट स्थानीय।
बाइट पी एन पाल asi नगर थाना।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.