ETV Bharat / state

प्रीतिभोज में गोलगप्पा खाने को लेकर मारपीट, एक की मौत

author img

By

Published : Jun 17, 2019, 7:27 PM IST

शादी की रिसेप्शन पार्टी में गोलप्पा खाने को लेकर वर और वधू पक्ष में जमकर मारपीट हुई. मारपीट में एक युवक की मौत हो गई. मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया

शादी में हुई मारपीट

बाघमारा/धनबाद: जिले के जमुआटाड़ में एक प्रीतिभोज अचानक जंग का मैदान बन गया. दरअसल पार्टी समारोह में गोलगप्पा खाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट शुरू हो गई. दोनों ओर से हुए झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि कई लोग गंभीर रुप से घायल हो गए.

देखें पूरी खबर

बताया जा रहा कि जिले के डुमरा जमुआटाड़ में एक प्रीतिभोज में वर और वधु पक्ष में गोलगप्पा खाने को लेकर जमकर मारपीट हुई. जहां वर पक्ष जमुवाटाड़ के लोगों ने फुलारीटाड़ वधु पक्ष को दौड़ा दौड़ा कर पीटने लगे. मारपीट में वधु पक्ष के दिलीप दास की मौत हो गई, जबकि दोनों तरफ से 12 से अधिक लोग घायल हो गए.

आक्रोशितों ने किया सड़क जाम
वहीं, वधु पक्ष शव को लेकर बाघमारा थाना पहुंच गए और थाने का घेराव कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे. कुछ देर के लिए थाने के बाहर सड़क जाम कर दिया गया. जिसके बाद पुलिस के समझाने के बाद सड़क जाम हटाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए धनाबद ले जाने के क्रम में डुमरा नवागढ़ सड़क को दोबारा जाम कर दिया गया. आगजनी कर आक्रोशित लोग हाथों में लाठी डंडा लेकर प्रदर्शन करने लगे.

आश्वासन के बाद हटा सड़क जाम
बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार के आश्वासन के बाद सड़क जाम को हटाया गया. वहीं मृतक के बेटे रितेश दास ने लिखित शिकायत कर दोषियों पर कारवाई की मांग की है. इस पूरे मामले में पुलिस ने वर पक्ष के अविनाश कुमार जिसकी शादी के उपलक्ष्य में प्रीतिभोज रखा गया था और लड़के के पिता हीरालाल दास को पुलिस ने हिरासत में लिया है.

दूल्हे ने कहा मामले की नहीं थी जानकारी
इधर, मृतक के पुत्र का कहना है कि उसके पिता को पीट-पीटकर मार डाला गया है. बेटे ने कहा कि कानून न्याय दें. जबकि हिरासत में लिए गए अविनाश कुमार ने कहा कि घटना के बारे में उसे कुछ नहीं मालूम है, वह दूसरे काम मे बिजी था. डीएसपी ने कहा कि प्रीतिभोज में गुपचुप खाने को लेकर वर वधु पक्ष में मारपीट हुआ. जिसमें एक कि मौत हो गई. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दोषियों पर कारवाई किया जाएगा.

Intro:स्लग -- प्रीतिभोज में गुपचुप खाने को लेकर मारपीट,एक कि मौत
एंकर -- बाघमारा के डुमरा जमूवाटाड़ में एक में एक प्रीतिभोज में वर तथा वधु पक्ष में गुपचुप खाने को लेकर बीती रात जमकर मारपीट हो गया।वर पक्ष जमूवाटाड़ के लोगो ने फुलारीटाड़ वधु पक्ष को दौड़ा दौड़ा कर पीटने लगे।इस मारपीट में वधु पक्ष के दिलीप दास की मौत हो गया।साथ दोनो तरफ से दर्जनों लोग घायल हो गए।सुबह वधु पक्ष शव को लेकर बाघमारा थाना पहुच गए।थाना का घेराव कर दोषियों पर कारवाई की मांग करने लगे।कुछ देर के लिये थाना के बाहर सड़क जाम कर दिया गया।जिसके बाद पुलिस तथा कुछ लोगो के समझाने के बाद सड़क जाम हटा दिया गया।शव को पोस्टमार्टम के लिये धनाबद ले जाने के क्रम में डुमरा नवागढ़ सड़क को दोबारा जाम कर दिया गया।आगजनी कर आक्रोशित लोग हाथों में लाठी डंडा लेकर प्रदर्शन करने लगे।पुलिस से कहा सुनी वधु पक्ष करने लग गए।बाघमारा डीएसपी मनोज कुमार के आश्वासन के बाद सड़क जाम को हटाया गया।वही मृतक के पुत्र रितेश दास ने लिखित शिकायत कर दोषियों पर कारवाई की मांग की है।वही इस पूरे मामले में पुलिस ने वर पक्ष के अविनाश कुमार जिसकी सादी के उपलक्ष्य में प्रीतिभोज रखा गया था तथा लड़के के पिता हीरालाल दास को हिरासत में लिया गया है। Body:मृतक के पुत्र ने कहा कि उसके पिता को पीट पीटकर मार डाला गया।कानून न्याय दे।हिरासत में लिए गए अविनाश कुमार ने कहा कि घटना के बारे में उसे कुछ नही मालूम है।वह दूसरे काम मे बिजी था।डीएसपी ने कहा कि प्रीतिभोज में गुपचुप खाने को लेकर वर वधु पक्ष में मारपीट हुआ।जिसमें एक कि मौत हो गया।कई घायल भी हुए है।निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।दोषियों पर कारवाई किया जाएगा।
बाइट -- रितेश दास (मृतक का पुत्र)खाली बदन गमझा वाला
बाइट -- अविनाश कुमार(सादी करने वाला वर)आर्मी टीशर्ट वालाConclusion:नो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.