ETV Bharat / state

Road accident in Bokaro: सड़क हादसे में दो युवकों की मौत, बाइक और ट्रक में हुई टक्कर

author img

By

Published : Feb 20, 2023, 4:06 PM IST

बोकारो में सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो युवकों की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद चंदन कियारी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है.

road accident in Bokaro
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत

बोकारोः सोमवार को जिले के चंदन कियारी थाना क्षेत्र के बिरखाम पुल के पास बाइक और टाटा-407 ट्रक के बीच टक्कर हुई. इस घटना मे बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद चंदन कियारी थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रक को जब्त किया. इसके साथ ही दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः Road Accident in Bokaro: सड़क हादसा में मामा- भांजा की मौत, बोलेरो ने कुचला

मिली जानकारी के अनुसार धनबाद जिले के जोडापोखर थाना क्षेत्र के पंजावी धवाड़ा गांव के रहने वाले आंनद बाउरी अपने दोस्त अनिल बाउरी के साथ पुरुलिया जिले के महतोड़ स्थित मां काली मंदिर गए थे और बकरे की बलि देकर घर धनबाद यानी घर लौट रहे थे. इसी दौरान चंदनकियारी के बिरखाव पुल के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर काफी जबरदस्त थी. इसका अंदाजा बाइक के दो हिस्सों में बंटने से लगा सकते हैं.

दुर्घटना बंगाल बॉर्डर के पास हुई. इससे बंगाल पुलिस की मदद से ट्रक को पकड़ लिया गया. लेकिन ट्रक चालक भागने में सफल रहा. बताया जा रहा है कि अनिल बाउरी का ससुराल चंदनकियारी है. इससे ससुराल वाले सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचे. बता दें कि जनवरी महीने में जिले में 34 सड़क हादसे हुए, जिसमें 25 लोगों की जान चली गई है.

सरकारी आंकड़ों के अनुसार बोकारो जिले में जनवरी माह में कुल 34 सड़क दुर्घटनाएं हुई. इसमें 25 लोगों की मौत हुई है. वहीं सड़क दुर्घटनाओं में 229 लोग घायल हुए, जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया. पिछले साल 2022 में जिले में 332 सड़क दुर्घटनायें हुई, जिसमें 219 लोगो की मौत हो गई और 1800 लोग घायल हुए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.