ETV Bharat / state

Firing Case In Bokaro: फायरिंग मामले में तीन आरोपियों को बोकारो पुलिस ने किया गिरफ्तार, दहशत फैलाने की नीयत से की गई थी फायरिंग

author img

By

Published : Mar 13, 2023, 10:11 PM IST

दो दिन पहले बीटीपीएस क्षेत्र के जारंगडीह अपर बंगला में फायरिंग हुई थी. जिसमें एक शख्स को गोली लग गई थी. पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. ये सभी आरोपी इलाके से भागने की फिराक में थे.

http://10.10.50.75//jharkhand/13-March-2023/jh-bok-05-fourcriminalsinvolvedinfiringarrestedweaponsrecovered-10031_13032023185353_1303f_1678713833_880.jpg
Bokaro Police Revealed Firing Case

बोकारो: पुलिस ने सोमवार को 11 मार्च की रात बीटीपीएस क्षेत्र के जारंगडीह अपर बंगला में हुई फायरिंग मामले का उद्भेदन कर लिया है. बोकारो पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को रांची भागने के क्रम में पेटरवार से गिरफ्तार कर लिया है. वहीं चौथा सदस्य नाबालिग है, जिसे पुलिस ने निरुद्ध कर लिया है. वहीं गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर अवैध देसी पिस्टल को असनापानी के जंगल स्थित खंडरनुमा घर से बरामद कर लिया है. बताते चलें कि 11 मार्च को हुई फायरिंग में एक व्यक्ति को गोली लग गई थी.

ये भी पढे़ं-Crime News Bokaro: बोकारो में हत्या, अपराधियों ने स्टील प्लांट के कर्मचारी को चाकू मारा

दहशत फैलाने और रंगदारी वसूलने के उद्देश्य से की गई थी फायरिंगः वहीं पुलिस के अनुसार गोलीकांड की घटना को दहशत फैलाने और रंगदारी वसूलने के उद्देश्य से अंजाम दिया गया था. इस संबंध में बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने बताया कि जरंगडीह अपर बंगला में जैकी और उसका भतीजा समीर सिंह कॉलोनी में घूम रहे थे. इसी दौरान उनकी संदिग्ध गतिविधि के कारण वहां के स्थानीय लोगों ने दोनों को वहां से जाने के लिए कहा था. इस पर गुस्से में दोनों ने अपने बाकी साथियों के साथ वापस आकर दहशत फैलाने के उद्देश्य से आकर गाली-गलौज की और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी.

पेटरवार इलाके से आरोपियों की हुई गिरफ्तारीः वहीं घटना के बाद जब पुलिस सक्रिय हुई तो सभी आरोपी रांची भागने की फिराक में थे. इसी क्रम में पेटरवार थाना इलाके में हाई-वे पर स्थित लाइन होटल के समीप सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही आरोपियों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल पिस्तौल भी बरामद कर लिया गया है.

फायरिंग की घटना में एक शख्स को लगी थी गोलीः बताते चलें फायरिंग की इस घटना में अपने बड़े भाई के घर जा रहे हैं शांति पद गोराई नामक शख्स के कमर के नीचे गोली लग गई थी और वह जख्मी हो गया था. उसका इलाज अभी भी बोकारो जनरल अस्पताल में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.