ETV Bharat / state

Bokaro News: खेल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन, लड़कियों ने खूब दिखाया दम

author img

By

Published : May 12, 2023, 11:24 AM IST

Updated : May 12, 2023, 11:42 AM IST

बोकारो में समाज कल्याण विभाग की ओर से खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें छात्राओं नें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

Sports competition 2023 organized in Bokaro
Sports competition 2023 organized in Bokaro

देखें वीडियो

बोकारोः जिला समाज कल्याण की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत खेल प्रतियोगिता 2023 का आयोजन कुमार मोहन मंगलम स्टेडियम में किया गया. खेलकूद प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न प्रखंडों से आयी छत्राओं ने 200 मीटर दौड़ 100 मीटर दौड़, हाई जंप, लॉन्ग जंप, कबड्डी, रस्सी खींचना और फुटबॉल के इवेंट में भाग लिया. जिला समाज करण पदाधिकारी मेनका ने कहा कि छात्राओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए इस तरह खेल का आयोजन राज सरकार के द्वारा किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Bokaro News: बोकारो से बॉलीवुड का सफर, लोकल बॉय इमरान जाहिद की फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह

प्रतियोगिता के परिणामः

  1. 100 मीटर प्रतियोगिता: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चास की गायत्री कुमारी प्रथम स्थान एवं इसी विद्यालय की खुशबू कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा उत्क्रमित उच्च विद्यालय लंका चंदनक्यारी की सुनीता महतो ने तृतीय स्थान हासिल किया.
  2. 200 मीटर प्रतियोगिता: प्लस टू हाई स्कूल पिंड्राजोरा की निकिता कुमारी ने प्रथम एवं किरण कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है तथा +2 उच्च विद्यालय पाथुरिया की कमला कुमारी तृतीय स्थान हासिल किया.
  3. लॉन्ग जंप प्रतियोगिता: उत्क्रमित उच्च विद्यालय लंका चंदनक्यारी की मोनी कुमारी ने प्रथम स्थान, +2 उच्च विद्यालय पाथुरिया की आंचल कुमारी ने द्वितीय स्थान एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चास की लक्ष्मी कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया.
  4. फुटबॉल प्रतियोगिता: उत्क्रमित उच्च विद्यालय लंका चंदनक्यारी विजेता रही एवं राजकीयकृत उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा की टीम उपविजेता रही.
  5. कबड्डी प्रतियोगिता: रामरुद्र उच्च विद्यालय चास विजेता रही एवं उच्च विद्यालय बाधाडीह उप विजेता रही.
  6. रस्साकशी प्रतियोगिता: कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चास की बच्चियां विजेता एवं राजकीयकृत उच्च विद्यालय लकड़ाखंदा उपविजेता रही.

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली छात्राओं में काफी जोश दिखा. उन्होंने प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया. विजयी रहने वाली छात्राएं काफी खुश दिखीं.

Last Updated :May 12, 2023, 11:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.