ETV Bharat / state

Shiv Barat in Bokaro: बोकारो में महाशिवरात्रि पर निकाली गई भगवान शंकर की बारात, जमकर झूमी महिलाएं

author img

By

Published : Feb 18, 2023, 8:26 PM IST

बोकारो में शिवरात्रि की धूम रही. बच्चों ने शिव-पार्वती का रूप धारण किया था. शिव की बारात निकाली गई, जहां महिलाओं ने जमकर नृत्य किया.

Shiv Barat in Bokaro
Designed Image

देखें पूरी खबर

बोकारो: इस्पात नगरी बोकारो में महाशिवरात्रि का पर्व आस्था के साथ मनाया जा रहा है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक शिवरात्रि की धूम है. शहर के प्रसिद्ध प्राचीन सेक्टर 3 शिव मंदिर, सेक्टर 12 मंदिर, सेक्टर 9 नवनाथ मंदिर समेत अन्य मंदिरों में फूलों व रंग-बिरंगे लाइटों से पूरे मंदिर परिसर को सजाया गया है.

ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2023: गिरिडीह में महाशिवरात्रि पर शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़, हर हर महादेव के गगनभेदी नारों से गूंजायमान मंदिर

शनिवार की सुबह से मंदिरों में भक्तों की भीड़ लगी हुई है. हर-हर महादेव और ओम नमः शिवाय के जयघोष से सभी शिव मंदिर गूंज रहे हैं. महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर महिलाओं ने फल फूल, बेल पत्र, भांग, धतूरा, मिष्ठान आदि चढ़ाकर देवों के देव महादेव की पूजा-अर्चना कर कल्याण की कामना की. राम मंदिर के शिवालय में भक्तों की भारी भीड़ देखी गई. मंदिरों के बाहर प्रसाद, दूध और अन्य सामान की दुकानें भी लगी है.

महिलाओं ने रखा है व्रत: ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह महाशिवरात्रि के दिन हुआ था. यही वजह है कि महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के विवाह का आयोजन होता है. इस दिन व्रत और पूजा करने से मनोकामनाएं पूरी होती है. इस साल महाशिवरात्रि पर व्रती 18 फरवरी को उपवास रखकर 19 फरवरी को पारण करेंगीं. सेक्टर 12 और सेक्टर 9 नवनाथ मंदिर में शिव विवाह का आयोजन किया जाएगा. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है.

निकली शिव की बारात: बोकारो के को-ऑपरेटिव कॉलोनी में भव्य शिव बारात निकाली गई. इस शिव बारात में बेहद आकर्षक ढंग से बच्चों ने शिव पार्वती सहित अन्य रूप धारण किए हुए हैं. बच्चों के इन रूपों ने बारात को आकर्षक बना दिया. शिव बारात में महिलाओं और युवतियों ने भजनों पर जमकर डांस किया. इसके अलावा सेक्टर 6 और सेक्टर 12 में भी शिव की बारात निकली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.