ETV Bharat / state

सरयू राय ने झारखंड राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष को लिखा पत्र, डीवीसी बोकारो प्रबंधन पर कोनार नदी में छाई बहाने का लगाया आरोप

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 14, 2023, 1:35 PM IST

Saryu Rai Wrote Letter To Pollution Control Board
Saryu Rai Wrote Letter To Pollution Control Board

डीवीसी बोकारो थर्मल पावर प्लांट प्रबंधन पर चोर दरवाजा बनाकर कोनार नदी में छाई बहाकर दामोदर नदी को प्रदूषित करने का आरोप लगाया गया है. इस संबंध में दामोदर बचाओ आंदोलन के केंद्रीय अध्यक्ष सरयू राय ने मुख्य सचिव जल एवं पर्यावरण विभाग के अपर मुख्य सचिव और बोकारो डीसी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है.Saryu Rai wrote letter to Pollution Control Board .

सरयू राय, अध्यक्ष, दामोदर बचाओ अभियान

बोकारोः दामोदर बचाओ आंदोलन के केंद्रीय अध्यक्ष सरयू राय ने झारखंड राज्य प्रदूण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र लिखकर डीवीसी बोकारो थर्मल प्रबंधन पर चोर दरवाजे से कोनार नदी में छाई बहाने का आरोप लगाया है. इस संबंध में सरयू राय ने डीवीसी बोकारो थर्मल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग की है. उन्होंने पत्र के साथ नदी में छाई बहाने का वीडियो क्लिप भी भेजा है. सरयू राय ने अध्यक्ष को लिखे पत्र की प्रतिलिपि झारखंड के मुख्य सचिव, जल,पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव और बोकारो उपायुक्त को भी भेजी है.

ये भी पढ़ें- बोकारो में डीवीसी प्लांट का अनिश्चितकालीन चक्का जाम, 9 सूत्री मांग को लेकर संयुक्त मोर्चा संघर्ष समिति कर रहा आंदोलन

बोकारो थर्मल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांगः सरयू राय ने पत्र में लिखा है कि कई वर्षों के हमारे प्रयास से दामोदर नदी स्वच्छ हुआ है. बोकारो थर्मल प्रबंधन ने अपनी पुरानी हरकत फिर से शुरू कर दी है. प्रबंधन कोनार और दामोदर में छाई और राख चोर दरवाजे से सीधे बहा रहा है. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत प्राप्त शक्तियों का उपयोग करते हुए बोकारो थर्मल प्रबंधन पर कार्रवाई करने की मांग की है. साथ ही अविलंब छाई और राख कोनार के माध्यम से दामोदर नदी में प्रवाहित करने से रोकने की भी मांग की है. उन्होंने इस संबंध में बोकारो के उपायुक्त को कार्रवाई करने का निर्देश देने की भी मांग की है. उन्होंने पत्र में उल्लेख किया है कि उम्मीद है कि जल प्रदूषण नियंत्रण अधिनियम के तहत एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम के तहत उपर्युक्त विषय में आप शीघ्र अपने अधिकारों का प्रयोग करेंगे और अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे.

कोनार नदी में बहाया जा रहा है छाईः बोकारो थर्मल स्थित डीवीसी के 500 मेगावाट वाले पावर प्लांट से चोर दरवाजे से छाई बहाकर कोनार और दामोदर नदी के जल को प्रदूषित किया जा रहा था. दामोदर बचाओ आंदोलन के बोकारो जिला सह संयोजक श्रवण सिंह ने मामले की पूरी जानकारी केंद्रीय अध्यक्ष सरयू राय को देते हुए कहा कि डीवीसी प्रबंधन कोनार नदी में छाई बहाकर एक ओर जहां मानव जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है, वहीं दूसरी ओर नदी प्रदूषण नियंत्रण को लेकर बनाए गए कड़े पर्यावरण मानकों की भी अनदेखी कर रहा है. उन्होंने कहा कि डीवीसी पावर प्लांट से लेकर प्लांट के बाहर बीकेबी कंपनी के साइट स्थल से होकर कोनार नदी के किनारे तक अंडरग्राउंड ह्यूम पाइप के माध्यम से चोर दरवाजा बनाया गया है. प्रबंधन उसी चोर दरवाजे से छाई नदी में बहाने का काम कर रहा है. जबकि डीवीसी ने कोनार नदी में छाई के प्रवाह को रोकने को लेकर दो ऐश पौंड का निर्माण नूरीनगर के समीप कर रखा है. बावजूद कोनार नदी में छाई का बहाव जारी है.

डीवीसी के डीजीएम ने कहाः इस संबंध में डीवीसी के डीजीएम बीजी होलकर ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है कि डीवीसी पावर प्लांट से कोनार नदी में छाई बहाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि दो-तीन दिन पूर्व पावर प्लांट स्थित स्टोर के समीप फायर का पाइप लाइन फट गया था. पाइप फटने के कारण जो पानी होगा वहीं कोनार नदी में बह गया होगा. उन्होंने कहा कि फिर भी वे मामले की जांच कराएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.