ETV Bharat / state

Bokaro News: आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम, युवती के अपहरण का लगाया आरोप, आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

author img

By

Published : Mar 23, 2023, 1:13 PM IST

बोकारो में लापता लड़की को अब तक नहीं खोज पाने के विरोध में लोगों ने हंगामा किया. लोगों ने आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की.

people blocked road due to kidnapping of girl in bokaro
people blocked road due to kidnapping of girl in bokaro

बोकारोः जिले के लोगों ने एक युवती के गायब होने को लेकर जमकर बवाल काटा. घटना पिंड्राजोरा थाना क्षेत्र की है. लोगों ने सड़क जाम कर हंगामा किया. साथ ही आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की. युवती मंगलवार से लापता है.

ये भी पढ़ेंः Crime News Bokaro: दो पक्षों में मारपीट और पत्थरबाजी में तीन घायल, कुछ दिन पहले रिशेप्शन पार्टी में हुआ था विवाद

बता दें कि पिंड्रजोरा क्षेत्र के बहादुरपुर में थाना क्षेत्र के बहादुरपुर से 18 वर्षीय युवती के गायब होने का मामला तूल पकड़ने लगा है. युवती मंगलवार की सुबह से गायब है. उसके परिजनों ने समुदाय विशेष के तीन युवकों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. गुरुवार को मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों ने बहादुरपुर में सड़क जाम कर हंगामा किया. समुदाय विशेष के तीनों युवकों को गिरफ्तार करने की मांग की.

सड़क जाम और हंगामा की सूचना पाकर पिंड्रजोरा थाना प्रभारी अंकित पांडे मौके पर पहुंचकर लोगों को समझा - बुझाकर मामला शांत करने का प्रयास किया. इधर चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम सिंह ने कहा कि युवती की बरामदगी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. जल्दी ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा.

क्या है मामलाः जानकारी के मुताबिक बहादुरपुर की रहने वाली 18 वर्षीय युवती मंगलवार की सुबह से गायब है. परिजनों का कहना है कि मंगलवार की सुबह जब उन्होंने युवती को घर में नहीं पाया तो आसपास खोजबीन की. लेकिन युवती का कही पता नहीं चला. उसके पिता ने बुधवार को सोनाबाद निवासी समुदाय विशेष के तीन युवकों के ऊपर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. स्थानीय लोग दबी जुबान से प्रेम प्रसंग की चर्चा कर रहे हैं. युवती के अपहरण के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है. पुलिस इस पर कड़ी नजर बनाए हुए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.