ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव 2022ः सीट आरक्षित होने से डूब गई थी निवर्तमान सदस्य की सपनों की नैया, शादी कर प्रेमिका बनी खेवैया

author img

By

Published : Apr 27, 2022, 9:00 PM IST

पंचायत चुनाव 2022 में आरक्षण के रोटेशन ने बोकारो में पंचायत चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे एक निवर्तमान सदस्य के सपनों पर पानी फेर दिया था. लेकिन अब उन्होंने इस मुश्किल का रास्ता निकाल लिया है. निवर्तमान सदस्य ने अपनी प्रेमिका से चट मंगनी पट ब्याह कर लिया. अब वे पत्नी को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रहे हैं.

Panchayat elections 2022 Zila Parishad member marries for elections in bokaro after seat reserved
पंचायत चुनाव 2022

बोकारोः जिला परिषद चुनाव में किस्मत आजमाने की तैयारी कर रहे एक निवर्तमान जिला परिषद सदस्य की उम्मीदों पर सीट महिला वर्ग के लिए आरक्षित होने से पानी फिर गया. लेकिन निवर्तमान सदस्य ने इस बाधा को दूर करने का रास्ता निकाल लिया है. बोकारो के नावाडीह प्रखंड के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 8 के निवर्तमान जिला परिषद सदस्य टिकैत महतो ने अपनी ही पंचायत गोनियाटो की प्रेमिका कुमारी खुशबू से शादी कर ली. अब पत्नी बन प्रेमिका खुशबू कुमारी पति की नैया पार लगाने की कोशिश करेंगी.

ये भी पढ़ें-मुश्किल में भोक्ता: एसटी में शामिल करने के बाद आ रही परेशानी, सियासत गर्म


दरअसल, जिला परिषद क्षेत्र संख्या 8 इस बार जनरल महिला के लिए आरक्षित है, जबकि निवर्तमान जिला परिषद सदस्य टिकैत महतो कुंवारे हैं. उनकी सीट महिला वर्ग के लिए आरक्षित होने से वे चुनाव नहीं लड़ सकते थे. इसलिए उसने अपनी प्रेमिका कुमारी खुशबू से शादी का प्रस्ताव रखा, इस शादी का दोनों घरवाले पहले से विरोध कर रहे थे. लेकिन दोनों ने घरवालों के विरोध को दरकिनार करते हुए कोर्ट मैरिज कर ली. बाद में घरवालों की सहमति से मंदिर में जाकर ब्याह रचा लिया.

चुनाव के लिए शादी करने वाला दंपती

बता दें कि कुमारी खुशबू ने विनोबा भावे विश्वविद्यालय से एमबीए किया है. वह मार्केटिंग और एचआर की छात्रा थीं. कुमारी खुशबू ने बताया कि उसके पति ने अपने जिला परिषद क्षेत्र में काफी समय तक मेहनत की. उनका करिअर बनाने के लिए मैंने उनसे शादी कर ली और चुनाव मैदान में उनके लिए लोगों का आशीर्वाद लेने का भी काम करूंगी. खुशबू ने बताया कि उसका करिअर तो बन ही जाएगा, लेकिन प्रेमी का करिअर भी जरूरी था. कुमारी खुशबू का कहना है कि जिस परिस्थिति के साथ 15 किलोमीटर का सफर तय कर हमने मुश्किल में पढ़ाई की, हम चाहते हैं कि उस गैप को हम भरें और अच्छी शिक्षा के लिए यहां सभी व्यवस्था कराएं.


निवर्तमान जिला परिषद सदस्य टिकैत महतो ने बताया कि हम लोग बचपन में एक साथ खेलते थे. हमने पढ़ाई भी साथ की है और एक-दूसरे का सुख-दुख बांटा है. परिस्थिति ऐसी हुई कि क्षेत्र की जनता और घरवालों के आशीर्वाद से मैंने खुशबू से शादी रचाई. हमने पहले कोर्ट मैरिज किया, उसके बाद पूरे रीति रिवाज के साथ खुशबू से शादी की. चुनाव की घोषणा के बाद जब सीट महिला वर्ग के लिए आरक्षित हुई तो खुशबू ने मेरे करिअर को संवारने के लिए मुझसे शादी की और वह चुनाव मैदान में उतर चुकी है. वह हमेशा जेपीएससी और यूपीएससी की तैयारी करती रही है. लेकिन उसने मेरे इस मुश्किल वक्त में मेरा साथ देते हुए मेरे करिअर को आगे बढ़ाने का फैसला किया है. शादी में आजसू के मुखिया से लेकर सांसद तक आशीर्वाद देने पहुंचे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.