ETV Bharat / state

बोकारोः DDC ने पोषण रथ को किया रवाना, जन-जन को करेगा कुपोषण के प्रति जागरूक

author img

By

Published : Mar 19, 2021, 12:36 PM IST

बोकारो में लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक करने के लिए उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने पोषण रथ रवाना किया. मौके पर डीडीसी ने कहा कि पोषण रथ के माध्यम से जन-जन तक जागरुकता संदेश पहुंचाना है, ताकि कोई बच्चा कुपोषित नहीं हो.

nutrition chariot will make people aware of malnutrition in bokaro
पोषण रथ

बोकारोः पोषण पखवाड़ा के तहत उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने बोकारो समाहरणलय परिसर से चार पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पोषण रथ हर प्रखंड के गांव-गांव में घूम कर लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक करने का काम करेगा.

इसे भी पढ़ें- धनबाद: कुपोषण से बचाव को लेकर बीटीटी को दी गई ट्रेनिंग, डिस्ट्रिक प्रोग्राम कॉर्डिनेटर ने दिए निर्देश

उप विकास आयुक्त जय किशोर प्रसाद ने कहा कि पोषण रथ जिले के प्रखंड और पंचायत स्तर तक जाकर लोगों को कुपोषण के प्रति जागरूक करेगा. राज्य में 8 से 31 मार्च तक पोषण पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस पखवाड़ा के दौरान वर्ल्ड विजन एवं जिला समाज कल्याण कार्यालय की ओर से जिले में विभिन्न तरह के जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. घरेलू उपायों से बच्चों को किस तरह कुपोषण मुक्त किया जा सकता है, इस पर विशेष चर्चा की जा रही है. उन्होंने कहा कि पोषण रथ के माध्यम से जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना है, ताकि कोई बच्चा कुपोषित नहीं हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.