ETV Bharat / state

बोकारो में सड़क दुर्घटना में बाइक सवार अधेड़ की मौत, चलती बाइक से गिरने से हादसा

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 26, 2023, 5:27 PM IST

Updated : Sep 29, 2023, 2:05 PM IST

बोकारो में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आये दिन हादसे में लोग अपनी जान गंवा रहे हैं. ताजा मामला गोमिया थाना क्षेत्र का है. जहां बाइक सवार अधेड़ सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया है. Middle Aged Bike Rider Dies In Road Accident

http://10.10.50.75//jharkhand/26-September-2023/jh-bok-02-middle-agedmandiesinroadaccident-10031_26092023133936_2609f_1695715776_956.jpg
Middle Aged Bike Rider Dies In Road Accident

बोकारो: जिले के गोमिया थाना क्षेत्र में सड़क हादसे में एक अधेड़ की मौत हो गई है. मृतक की पहचान तुलबुल मडय टोला निवासी रामेश्वर माली (45) के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार सोमवार शाम के वक्त रामेश्वर माली अपने मित्र पवन स्वर्णकार को करीब 6:30 बजे साडम छोड़ कर वापस अपनी बाइक से घर लौट रहा था. इसी क्रम में होसिर पुल के समीप मवेशी को बचाने के क्रम में बाइक से संतुलन बिगड़ गया और वह अनियंत्रित होकर गिर पड़ा और बुरी तरह से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें-Road Accident In Bokaro: हाइवा की टक्कर से ऑटो सवार महिला की मौत, कर्मा पूजा का सामान खरीदकर मायके जा रही थी महिला

मंगलवार को घायल ने तोड़ा दमः वहीं दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. लोगों ने फौरन घायल को उठाकर घर भेज दिया. इस संबंध में मृतक की पत्नी अलका देवी ने बताया कि घर पहुंच कर किसी तरह पति ने रात गुजारी. मंगलवार सुबह दर्द बढ़ने और हालत ज्यादा बिगड़ने लगी तो आनन-फानन में रामेश्वर को गोमिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने जांच कर रामेश्वर को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजाः वहीं घटना के बाद मामले की सूचना गोमिया पुलिस को दी गई. जानकारी मिलते ही गोमिया थाना के एसआई अनुज प्रसाद स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया. वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक अपने पीछे तीन बेटी, एक बेटा और पत्नी सहित भरापूरा परिवार छोड़ गया है.

वर्ष 2023 में अब तक सड़क हादसे में 110 लोगों की हुई मौतः बताते चलें कि बोकारो में वर्ष 2023 में अब तक 110 लोगों की सड़क हादसे में मौत हुई है, वहीं 68 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. जिला प्रशासन ने 15 ब्लैक स्पॉट चिन्हित किया है. फिर भी लगातार हादसे हो रहे हैं.

Last Updated : Sep 29, 2023, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.