ETV Bharat / state

बोकारो में पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, चेन छिनतई करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

author img

By

Published : Jun 12, 2020, 4:33 PM IST

बोकारो में पुलिस ने शहर में चेन छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य पेटला को गिरफ्तार किया है. हालांकि इसके पास से छिनतई का कोई भी सामान पुलिस ने बरामद नहीं किया है.

A member of a chain snatching gang arrested in bokaro
चेन छिनतई करने वाले गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

बोकारो: शहर में चेन छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के सदस्य पेटला को सेक्टर 4 थाना पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. जानकारी के मुताबिक पेटला दुर्गा पूजा और उसके आसपास के समय बोकारो शहर समेत धनबाद और रामगढ़ जिले में दर्जनों घटना को अंजाम दिया था. सिटी डीएसपी ज्ञान रंजन ने बताया कि पेटला चास प्रखंड के मोहनडीह गांव का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें: गुरुवार को राज्य में मिले 56 कोरोना पॉजिटिव, झारखंड में अब कोविड-19 के कुल 1607 मरीज

इस गिरोह का मुख्य सरगना बाटला को पहले ही पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था. कुछ दिन पूर्व ही इसकी घर की कुर्की जब्ती भी की गई थी, लेकिन अब पुलिस ने इसको गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार पेटला रामगढ़ और धनबाद जिले में भी घटना को अंजाम दिया करता था. इसके गिरफ्तार होने से कई मामलों का उद्भेदन हो गया है. इसके पास से छिनतई का कोई भी सामान पुलिस ने बरामद नहीं किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.