ETV Bharat / state

Foundation Day of SAIL: सेल के गोल्डन जुबली कार्यक्रम की तैयारियां पूरी, लेजर शो को लेकर लोगों में उत्साह

author img

By

Published : Jan 24, 2023, 5:43 PM IST

bokaro steel plant
बोकारो स्टील प्लांट

बोकारो सेल का 50वां स्थापना दिवस गोल्डन जुबली के रूप में मनाया जा रहा है. इसके लिए शहर का लाइब्रेरी ग्राउंड सज-धज कर तैयार है. इस बार के कार्यक्रम में लेजर शो खास होगा. वहीं कई और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में बड़े कलाकारों को भी पर्फोरमेंस के लिए आमंत्रित किया गया है. बड़े कलाकारों में कौन-कौन कर रहे हैं शिरकत जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.

बोकारो: मंगलवार की शाम बोकारो में गुलजार रही. बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) प्रबंधन सेल (SAIL) का 50वां स्थापना दिवस मंगलवार को घूमधाम से मनाया जा रहा है. यह कार्यक्रम अनोखा, मजेदार, सुरम्यी रहा. यह जानकारी बीएसएल के अधिकारी ने दी. कार्यक्रम को लेकर शहर के लाइब्रेरी ग्राउंड में खास सजावट की गई थी. बता दें कि बोकारो में पहली बार लेजर शो का आयोजन हो रहा है. 45 मिनट के लेजर शो के जरिए बीएसएल के इतिहास को दिखाया जाएगा. लेजर शो के लिए बेंगलुरु की कंपनी बोकारो पहुंची है. साथ ही इस समारोह में प्रसिद्ध गायिका मथैली ठाकुर शिरकत करेंगी. उनके साथ लोगों को हंसाने के लिए इंडियाज लाफ्टर चैंपियन के विजेता रजत सूद भी रहेंगे. यही नहीं कार्यक्रम में जान डालने के लिए इंडियन आइडल फेम दिवस नायक भी अपनी संगीत का जादू बिखेरेंगे. यह शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमों से भरी होगी.

ये भी पढे़ं-बीएसएल बनायेगा कंटेनर, चीन का एकाधिकार होगा खत्म

लेजर शो को लेकर लोगों में उत्साहः इस संबंध में बोकारो स्टील प्लांट (बीएसएल) के आयोजन समिति का नेतृत्व कर रहे बीएसएल के महाप्रबंधक एके सिंह और राजुल हलकरनी ने बताया कि लेजर शो यादगार होने वाला है. वहीं लेजर शो को लेकर लोगों में उत्साह है. कार्यक्रम स्थल पर लगभग 10 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था है. बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान और अभिनव शंकर ने सेल के 50वीं स्थापना दिवस के आयोजन कार्यक्रम का ले-आउट साझा किया है.

किस गेट से किन्हें मिलेगा प्रवेशः गेट नंबर-1 से केवल वीआईपी एंट्री होगी (सीजीएम और ऊपर, पूर्व ईडी और एमडी राज्य सरकार के साथ आमंत्रित गेस्ट), वहीं गेट नंबर-2 केवल बीएसएल के अधिकारियों के लिए (ई1 से ई7). इस गेट से प्रवेश के लिए वाहन पास, गेट पास अनिवार्य है. वहीं गेट नंबर-3 और 4 कर्मचारियों और अन्य के लिए है.वहीं पार्किंग और भीड़ नियंत्रित करने के लिए विभिन्न द्वार बनाए गए हैं, पार्किंग और कर्मचारियों के बैठने के लिए जगह के बारे में लोगों का मार्गदर्शन करने के लिए सुरक्षा कर्मियों के साथ-साथ स्वयंसेवक प्रत्येक गेट पर उपलब्ध होंगे, दुपहिया वाहनों को गेट नंबर-3 और 4 से ही प्रवेश दिया जाएगा. वहीं पैदल यात्री प्रवेश की भी सुविधा दी गई है. यह लोगों के सुचारू और परेशानी मुक्त प्रवेश के लिए मैदान के पीछे की ओर प्रदान किया गया है.

कार्यक्रम में बैठने की व्यवस्थाः फ्रंट कम्पार्टमेंट मुख्य महाप्रबंधक और उससे ऊपर, राज्य सरकार के अधिकारियों, पूर्व ईडी और एमडी, यूनियन, बीएसओए (एसोसिएशन) और पत्रकारों के लिए है. दूसरा कम्पार्टमेंट बीएसएल अधिकारियों और उनके परिवार के लिए, तीसरा कम्पार्टमेंट यह भी बीएसएल कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए है, खुली जगह शहर के अन्य निवासियों के लिए है. यहां चार एलईडी स्क्रीन के साथ 2000 कुर्सियों की व्यवस्था की गई गै. हर तरफ 2 एलईडी लगायी गई है.

स्टॉल, कियोस्कः इसके लिए पेमेंट बेसिस पर जलपान की व्यवस्था की गई है. तरह-तरह के आइटम्स के स्टाल लगाए जाएंगे, ताकि लोग इस इवेंट का भरपूर लुत्फ उठा सकें. शहर के प्रमुख कोजी स्वीट्स (स्नैक्स), दक्षिण भारत का (इडली-डोसा), तृप्ति चाट (स्नैक्स) आदि के स्टाल लगाए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.