ETV Bharat / state

मकर संक्रांति आज, लोगों ने की तिलकुट की खरीदारी

author img

By

Published : Jan 14, 2021, 5:13 AM IST

Makar Sankranti today, people bought Tilkut
मकर संक्रांति आज

मकर संक्रांति गुरुवार को आज मनाई जा रही है. इस दौरान दामोदर नदी में लोग स्नान ध्यान कर पूजा अर्चना करेंगे. इसको लेकर बुधवार से ही बोकारो और चास में तिलकुट का बाजार सजा था. इस दौरान लोगों ने तिलकुट और अन्य सामान की खरीदारी की.

बोकारोः मकर संक्रांति गुरुवार को आज मनाई जा रही है. इस दौरान दामोदर नदी में लोग स्नान ध्यान कर पूजा अर्चना करेंगे. इसको लेकर बुधवार से ही बोकारो और चास में तिलकुट का बाजार सजा था. कोरोना काल में भी लोग तिलकुट की खरीदारी करने के लिए बाजार में दिखाई दे रहे थे. हालांकि कम खरीदारी की आशंका में दुकानदारों ने कम सामान ही तैयार किया था.

देखें पूरी खबर


बोकारो में एक दुकानदार ने बताया कि इस बार तेल की कीमत में काफी उछाल देखा गया है, जिसको लेकर थोड़ी परेशान हुई. बावजूद इसके उन्होंने ₹180 से लेकर ₹210 तक में गुणवत्ता के हिसाब से तिलकुट बेचा. फिलहाल लोग कोरोना के मद्देनजर सावधानी से मार्केटिंग कर रहे हैं ताकि परिवार और बच्चों के साथ अच्छे से पर्व मना सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.