ETV Bharat / state

बोकारो में चास रजिस्ट्री कार्यालय के दस्तावेज लेखकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, निबंधन पदाधिकारी पर मनमानी का लगाया आरोप

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 23, 2023, 12:33 PM IST

Updated : Aug 23, 2023, 1:33 PM IST

बोकारो के चास रजिस्ट्री कार्यालय में दस्तावेज लेखक हड़ताल पर चले गए हैं. जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. दस्तावेज लेखकों ने जिला अवर निबंधन पदाधिकारी पर मनमानी का आरोप लगाया है.

Indefinite strike of document writers at Chas Registry Office in Bokaro
Indefinite strike of document writers at Chas Registry Office in Bokaro

देखें वीडियो

बोकारोः चास रजिस्ट्री कार्यालय में दस्तावेज लेखक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं. झारखंड दस्तावेज नवीस संघ के आह्वान पर ये लोग हड़ताल पर हैं. इनलोगों ने जिला अवर निबंधन पदाधिकारी पर मनमानी करने का आरोप लगाया है. इनका कहना है कि अवर निबंधन पदाधिकारी के द्वारा मनमानी व जारी निजी फरमानों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं.

कामकाज पर असरः दस्तावेज लेखकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने से रजिस्ट्री कार्यालय में कामकाज पर साफ असर देखा जा रहा है. झारखंड नवीस दस्तावेज संघ के अध्यक्ष सीताराम शर्मा ने कहा कि निबंधन कार्यालय में बगैर पैसा के कोई काम नहीं होता है. यहां अनावश्यक दस्तावेजों की मांग करते हुए लोगों को परेशान किया जाता है. जो लोग पैसा देते हैं उनसे कोई कागजात नहीं लिया जाता है. उनका काम आसानी से कर दिया जाता है. उन्होंने बताया कि कार्यालय में एक महिला कर्मचारी 20 सालों से पद पर जमी हैं और वह भ्रष्टाचार में लिप्त हैं. उन पर कई आरोप भी लगे हुए हैं.

भ्रष्टाचार को दिया जा रहा है बढ़ावाः वहीं डीड राइटर का कहना है कि सभी जगह पैसे का लेनदेन कैशलेस हो चुका है, लेकिन इस कार्यालय में आज भी नगद पैसे का लेनदेन किया जा रहा है, क्योंकि यहां सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा देना है, यहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, इसकी जांच अगर की जाए तो भ्रष्टाचार का पता चल पाएगा. जमीन रजिस्ट्री करने आए लोगों ने भी बताया कि बेवजह जमीन की रजिस्ट्री में कागजात की मांग की जाती है, ताकि लोग परेशान होकर उनके द्वारा तय की गई राशि उन्हें देने पर मजबूर हो जाएं.

Last Updated : Aug 23, 2023, 1:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.