ETV Bharat / state

बोकारो में युवक का सिर कटा शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

author img

By

Published : Jan 22, 2023, 11:06 PM IST

बोकारो में एक अज्ञात युवक का सिर कटा शव बरामद हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल-बल के साथ पहुंची. मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ भी जुट गई, लेकिन शव की पहचान नहीं सकी. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Headless body found in Bokaro
तेलो रेलवे स्टेशन

बोकारो: जिला के तेलो रेलवे स्टेशन से करीब दो सौ मीटर की दूरी पर अज्ञात युवक का सिर कटा शव मिला है. पोल संख्या सी 13 और 14 के बीच रेलवे की पटरी से शव बरामद किया गया है. शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. युवक की उम्र करीब 30 वर्ष रही होगी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: Crime in Khunti: खूंटी में युवती का अधजला शव बरामद, जंगल में पड़ी थी लाश

पुलिस बल के साथ जुटी स्थानीय लोगों की भीड़: सिर कटा शव मिलने की जानकारी मिलते ही चंद्रपुरा रेल पुलिस प्रभारी, महेश्वर महतो दल बल के साथ तेलो स्टेशन पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर विभागीय प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने से पहले कुछ लोगों से संपर्क भी किया गया ताकि शव की पहचान की हो सके. इधर घटना की जानकारी मिलते ही तेलो मध्य मुखिया युगल महतो, तेलो मध्य पंचायत समिति सदस्य, सदानंद महतो, समाजसेवी रंजीत महतो, सुंदर लाल महली, महावीर महतो, प्रदीप महतो, समेत काफी संख्या में आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन कोई शव की पहचान नहीं कर सके.

सिर धड़ से पूरी तरह अलग है, पुलिस मामले की जांच कर रही है: बरामद शव का सिर सर धड़ से बिल्कुल अलग है. फिलहाल शव को चंद्रपुरा रेल थाना से चास स्थित अस्पताल भेज दिया गया है. मामले में चंद्रपुरा रेल पुलिस ने कहा कि शव को देखने से लगता है कि किसी ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत हो गयी है. उन्होंने बताया कि फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. शव की पहचान करने की कोशिश भी की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.