ETV Bharat / state

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहुंचे बोकारो के चपरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कहा- अच्छी शिक्षा से ही मिलेगी विकास को गति

author img

By

Published : May 5, 2023, 6:23 PM IST

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन बोकारो के नावाडीह प्रखंड पहुंचे जहां उन्होंने उत्क्रमित मध्य विद्यालय चपरी का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने छात्रों से बात की और उनके बारे में जाना.

Governor CP Radhakrishnan
Governor CP Radhakrishnan

बोकारो: झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन अपने दो दिवसीय गिरिडीह दौरे से रांची लौटने के क्रम में बोकारो जिले की नावाडीह प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय चपरी पहुंचे. इस दौरा डीसी कुलदीप चौधरी, डीडीसी कृति श्री समेत अन्य जिले के अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.

ये भी पढ़ें: Giridih News: राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन पहुंचे गिरिडीह, मधुबन में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल

राज्यपाल ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय का जायजा लेते हुए पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और ग्रामीणों से मुलाकात की. वह छात्र छात्राओं से मिले और उनके साथ सेल्फी भी ली. राज्यपाल ने स्कूल में कराए गए बाला पेंटिग को देखा और उसकी प्रशंसा भी की. यहां उन्होंने कहा कि आम लोग राजभवन तक नहीं पहुंच पाते हैं, इसलिए राजभवन उनके पास पहुंचा है, ताकि उनके गांव के विकास विद्यालयों की स्थिति का जायजा लिया जा सके. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सुझाव दिया है कि वे गांवों में घूमें और लोगों की स्थिति के बारे में जानें ताकि उसमें उचित सुधार किया जा सके और ग्रामीण क्षेत्रों का विकास किया जा सके.

राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने यहां कहा कि उनका मानना है कि राज्य में उच्च शिक्षा को और बेहतर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में घूमने के बाद उन्हें लगा कि कुछ विकास हो रहे हैं, उन्होंने कहा कि विकास एक सतत प्रक्रिया है, जो हमेशा चलती रहती है. ऐसे में गांव प्रखंड तक दौरा कर उन्होंने इन बातों का अपने जानने का काम किया है और आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वे गांव-गांव तक जाकर वहां की विकास की स्थिति से अवगत होंगे. उन्होंने कहा कि शिक्षा से युवाओं के माइंडसेट को बदला जा सकता है जिससे विकास को गति मिल सकती है. उन्होंने कहा कि हर युवा को अच्छी शिक्षा लेनी चाहिए जिससे की वे अपने पैरों पर खड़े हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि इसी पर वे काम कर रहे हैं, इसी के तहत वे स्कूल में आए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.