ETV Bharat / state

सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में एक जुलाई से सत्र की शुरुआत, छात्रों का किया जाएगा वेलकम

author img

By

Published : Jun 30, 2023, 12:48 PM IST

एक जुलाई से सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में नामांकित बच्चों का सत्र शुरू हो रहा है. बोकारो में इसके लिए फ्रेशर्स डे का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन में बच्चों के साथ उनके अभिभावकों को भी बुलाया गया है.

freshers day in CM School of Excellence
freshers day in CM School of Excellence

सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस की शिक्षिका

बोकारो: राज्य के 80 उत्कृष्ट विद्यालयों में एक जुलाई से एकेडमिक सेशन शुरू हो जाएगा. इन स्कूलों में सेशन की शुरुआत हर्षोल्लास के साथ करने का निर्देश शिक्षा परियोजना निदेशक की ओर से दिया गया है. इसी के तहत उत्कृष्ट विद्यालयों में प्रवेशोत्सव समारोह का आयोजन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बोकारो स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में नामांकन की सीमित संख्या से छात्र परेशान, भविष्य की सता रही चिंता

बताते चलें कि बोकारो जिला में 3 उत्कृष्ट विद्यालय चयनित हुए हैं, जिसमें रामरूद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस प्लस टू हाई स्कूल चास, सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल, नावाडीह और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय कसमार शामिल हैं. सत्र की शुरुआत को फ्रेशर्स डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाएगा. प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के लिए स्कूलों में एक समारोह आयोजित किया जाएगा. जिसमें स्कूल के सभी बच्चों, शिक्षक और प्रधानाध्यापक और विद्यालय के प्रबंध समिति के सदस्य भी उपस्थित रहेंगे. सभी छात्र-छात्राओं का स्कूल में बाल संसद के सदस्यों द्वारा तिलक और पुष्प के साथ स्वागत किया जाएगा.

अभिभावकों को भी किया गया आमंत्रित: इस फ्रेशर्स डे कार्यक्रम में ना केवल छात्रों को बल्कि उनके अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम आयोजन के साथ ही सत्र 2023-24 के लिए पढ़ाई शुरू कर दी जाएगी. कार्यक्रम में नये बच्चों के स्वागत के लिए गीत और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारी स्कूल में पहले से पढ़ रहे बच्चे कर रहे हैं. प्रवेशोत्सव कार्यक्रम के आयोजन समिति की सदस्य रजनीगंधा ने बताया कि शिक्षा परियोजना निदेशक और बोकारो डीईओ के निर्देश पर प्रवेशोत्सव की तैयारी कर ली गई है. सभी नए बच्चों और उनके अभिभावकों को कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है. इस मौके पर इसके आलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित अन्य गतिविधियां भी की जाएंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.