ETV Bharat / state

Bokaro News: बोकारो में मिले पांच कोरोना के नए मरीज, एक ही परिवार के तीन लोग संक्रमित

author img

By

Published : Apr 19, 2023, 9:45 AM IST

corona in bokaro
corona in bokaro

बोकारो में पांच कोरोना संक्रमित मिले हैं. इसमें तीन लोग एक ही परिवार के हैं. स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है.

बोकारो: झारखंड में कोरोना एक बार फिर से पांव पसारने लगा है. रांची, जमशेदपुर सहित अन्य ज़िलों में भी कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. बोकारो जिला भी इससे अछूता नहीं है. बोकारो जिले में मंगलवार को कुल पांच कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आये हैं.

जिला स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि करते हुए बताया कि कोरोना टेस्टिंग में पांच लोग पॉजिटिव मिले हैं. जिनमें तीन संक्रमित एक ही परिवार के हैं. एक बार फिर कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए कोविड टेस्टिंग बढ़ा दी गई है. बताया जा रहा है कि बोकारो रेलवे स्टेशन के साथ-साथ सारे सरकारी अस्पतालों में टेस्टिंग की जा रही है. हर दिन करीब 350 सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: बोकारो में अपराधियों ने पेट्रोल पंप पर फेंका बम, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

जिले में है पांच सरकारी अस्पताल: जिले में 5 सरकारी अस्पताल हैं. सदर अस्पताल, एएनएम ट्रेनिंग सेंटर चंदनक्यारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेक्टर 6B, वेदांता कोविड अस्पताल बेरमो और बोकारो जनरल अस्पताल वार्ड तैयार है. फिलहाल, जिले में 12 कॉविड केयर सेंटर है. जिले के सरकारी अस्पतालों में 1041 बेड हैं, वहीं प्राइवेट नर्सिंग होम में कुल 587 बेड उपलब्ध हैं, जिसमे 1022 बेड ऑक्सीजन सपोर्टेड है.

कोरोना से हो चुकी है एक मरीज की मौत: बता दें कि कोरोना के इस संक्रमण में एक मरीज की मौत हो चुकी है. जमशेदपुर के TMH अस्पताल में मरीज की मौत हुई है. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. संक्रमितों की संख्या 200 पहुंचने के करीब है. हालांकि, कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. कुछ बुजुर्गों को छोड़कर सभी का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.