ETV Bharat / state

बोकारोः गाय खरीदने के दौरान दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल

author img

By

Published : Sep 18, 2020, 2:56 PM IST

बोकारो में गाय खरीदने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई, जिसमें तीन लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

fight between two groups
दो पक्षों में मारपीट

बोकारोः जिले के सेक्टर-6 थाना अंतर्गत बीती रात गाय की बिक्री के दौरान दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई, जिसमें एक पक्ष की ओर से 3 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. वहीं, घायलों का इलाज अस्पताल में जारी है.

देखें पूरी खबर

गाय खरीदने के दौरान मारपीट
सेक्टर-1 आयर खटाल से कुछ व्यापारी सेक्टर-6 कामधेनु खटाल गाय खरीदने के लिए गए थे. गाय खरीदने के बाद उसे को बिहार ले जाना था, लेकिन जब गाय लोड करने के पहले ही कुछ लोग वहां पर पहुंचकर उन लोगों से रंगदारी मांगने लगे. व्यापारियों के मना करने पर दूसरे पक्ष ने मारपीट शुरू कर दी, जिसमें 3 लोग घायल हो गए. वहीं, एक की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.

ये भी पढ़ें: भगवान बिरसा की समाधि स्थल का अपमान, पसरी है गंदगी

घायलों का इलाज जारी
सेक्टर-6 के थाना प्रभारी सुधीर सुरीन का कहना है कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे. साथ ही उन्होंने कहा कि सेक्टर-1 खटाल से यहां पर गाय खरीदने के लिए लोग आए थे. इस बीच मारपीट की घटना घटी है. फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है कि कौन लोग थे और किस बात को लेकर मारपीट की घटना घटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.