ETV Bharat / state

पीड़ित पक्ष ने SP से लगाई गुहार, पुलिसिया कार्रवाई ना होने से हैं परेशान

author img

By

Published : Aug 2, 2020, 6:15 PM IST

बोकारो में 30 जुलाई को मामूली विवाद में दो पक्षों में मारपीट हो गई थी. जिसमें एक पक्ष की महिला घायल हो गई थी. मामले में अब तक कोई कार्रवाई ना होने पर रविवार को पीड़ित पक्ष ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है.

fight between two groups
पीड़ित पक्ष.

बोकारोः जिले के बालीडीह थाना क्षेत्र के रेलवे फाटक के पास 30 जुलाई को एक मामूली विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. इस मारपीट में घर की महिलाओं को भी नहीं बख्सा गया. यह सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई थी. मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. लेकिन पुलिस की ओर से कार्रवाई ना होने पर रविवार को पीड़ित पक्ष ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. मामले में दूसरे पक्ष की तरफ से भी पहले पक्ष के आठ लोगों पर मामला दर्ज कराया गया है.

देखें पूरी खबर.

क्या था पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे फाटक के पास रहने वाले अजय विश्वकर्मा ने बालीडीह एनएच-32 पर स्थित पेट्रोल पंप के पास एक दुकान रामजी गोस्वामी से सिगरेट और पेट्रोल की मांग की. दुकानदार की ओर से पैसे की मांग की गई तो अजय ने सिगरेट का पैसा देने और बाकी पैसा बाद में देने की बात कही. इसपर दुकानदार ने सामान देने से मना कर दिया. इसके बाद अजय ने पांच सौ का नोट निकालकर दुकानदार को दिया. दुकानदार ने सामान देने से मना कर दिया. इस बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. मामले को वहां के लोगों ने सुलझा कर अजय को घर भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- खबर का असरः देवघर में गाय दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी मामले में DC ने लिया संज्ञान

अजय के साथ मारपीट कर फरार
यहीं विवाद आगे बढ़ने लगा और रामजी गोस्वामी ने अपने दोस्त कामेश्वर सिंह को अजय के घर भेजा. कामेश्वर सिंह अपने 15 रिश्तेदारों के साथ अजय के घर पहुंचा. घर के अंदर घुसकर अजय को पकड़कर बाहर लाया. इस दौरान अजय की मां और बहन ने अजय को बचाने का प्रयास किया तो साथ में आए रिश्तेदारों ने धक्का मुक्की की, जिससे अजय की मां को चोट लग गई. बाहर सड़क पर लाकर कामेश्वर और उसके रिश्तेदारों ने अजय को जमकर पीटा और वहां से चले गए.

एसपी से न्याय की गुहार
मामले में पुलिस की कोई कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित परिवार ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. एसपी ने बालीडीह थाना को मामले में कार्रवाई करने का आदेश दिया है. ऐसे में बीलीडीह थाना के इंस्पेक्टर विनोद सिंह का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और जो घटना हुई है उसमें किसी को कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.