ETV Bharat / state

शिक्षा मंत्री ने बोकारो में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का किया उद्घाटन, आयुष्मान भारत के तहत होगा केंद्र का संचालन

author img

By

Published : Mar 14, 2022, 9:22 AM IST

बोकारो में राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का लोकार्पण किया. आयुष्मान भारत के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का संचालन किया जाएगा. इस हेल्थ सेंटर में मरीजों के टीकाकरण से लेकर, डिलीवरी व छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज की भी सुविधा मुहैया की जाएगी, जिससे ग्रामीणों को नजदीक में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी.

Bokaro News
Bokaro News

बोकारो: राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने बोकारो के नवाडीह प्रखंड अंतर्गत किमजोरिया हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का लोकार्पण किया. इस हेल्थ सेंटर का शिलान्यास पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा के समय में ही किया गया था जो 2020 में बनकर पूर्ण रूप से तैयार हुआ. बाद में इसे आयुष्मान भारत के तहत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के रूप में अपडेट किया गया. शिक्षा मंत्री ने उद्घाटन के बाद हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का निरीक्षण भी किया.

इसे भी पढ़ें: झारखंड के अधिकतर अस्पतालों में ब्लड सेपरेशन मशीन ही नहीं, सीएम ने जिनका उद्घाटन किया उसका भी पता नहीं

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि इस हेल्थ सेंटर में मरीजों के टीकाकरण से लेकर, डिलीवरी व छोटी-छोटी बीमारियों के इलाज की भी सुविधा मुहैया की जाएगी, जिससे इस गांव और आस-पास के गांव के ग्रामीणों को नजदीक में ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी और ज्यादा भाग-दौड़ नहीं करना पड़ेगा. साथ ही उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि सेंटर में डॉक्टर्स, नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को जल्द प्रतिनियुक्त कर इसे सुचारू रूप से संचालित करें.


उप विकास आयुक्त कीर्तिश्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के विकास और बेहतर स्वास्थ्य सुविधा को लेकर सरकार कृत संकल्पित है. ग्रामीण इलाके में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्रों एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सा व्यवस्था बेहतर की जा रही है. इसी कड़ी में इस हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर को शुरू किया जा रहा है. उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि ग्रामीण इलाकों के सभी अतिरिक्त एवं उप स्वास्थ्य केंद्र व हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्रतिदिन खुले रहे. उन्हें स्पष्ट निर्देश दिया गया कि केंद्रों पर इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीज बिना इलाज व दवा के नहीं लौटे इसका भी ध्यान रखा जाए. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के खुलने से स्थानीय स्तर पर ही लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिलेगा. सेंटर के उद्घाटन के दौरान सिविल सर्जन डॉ. अभय भूषण प्रसाद और एसडीएम बेरमो अनंत कुमार भी उपस्थित थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.