ETV Bharat / state

THUNDERBOLT IN SCHOOL: शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने झुलसे बच्चों का पूछा हाल, 10 दिन में तड़ित चालक लगाने के निर्देश

author img

By

Published : Jul 23, 2022, 8:59 PM IST

Education Minister Jagarnath Mahato inquired about condition of  scorched children in Bokaro General Hospital
शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो झुलसे छात्रों को देखने अस्पताल पहुंचे

बोकारो के मध्य विद्यालय बांधडीह में तड़ित चालक न होने से वज्रपात और 30 बच्चों के झुलसने की घटना से हड़कंप मचा है. सूचना पर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बच्चों को हाल चाल जानने अस्पताल पहुंचे. बाद में शिक्षा मंत्री ने स्कूल का भी निरीक्षण किया और स्कूल में 10 दिन में तड़ित चालक लगाने के निर्देश दिए.

बोकारोः जैनामोड़ के राजकीयकृत मध्य विद्यालय बांधडीह में शनिवार को ठनका गिरने की घटना के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो झुलसे छात्रों को देखने अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने छात्र-छात्राओं का हालचाल लिया. बाद में शिक्षामंत्री ने स्कूल का निरीक्षण भी किया. इस दौरान विद्यालय में शिक्षकों और शिक्षा समिति अध्यक्ष से भी बात की. शिक्षा मंत्री ने डीओ को स्कूल में दस दिन में तड़ित चालक लगवाने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें-बोकारो के 920 सरकारी स्कूलों में तड़ित चालक ही नहीं, मध्य विद्यालय बांधडीह जैसे हादसे का खतरा

स्कूल के निरीक्षण के दौरान शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने स्कूल की अव्यवस्था को देखकर शिक्षकों को फटकार लगाई. शिक्षा मंत्री ने जल्द विद्यालय की बिजली व्यवस्था को दुरुस्त कराने के निर्देश दिए. साथ ही भगवान का शुक्रिया अदा किया. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि शुक्र है कि कि बड़ी घटना होते होते बच गई. उन्होंने 10 दिन के अंदर तड़ित चालक लगाने का निर्देश डीओ को दिए. शिक्षामंत्री ने कहा कि 11वें दिन आकर तड़ित चालक को देखने का काम करेंगे.

देखें पूरी खबर

इसका साथ ही शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने शिक्षा समिति के अध्यक्ष से कहा कि जो भी काम यहां कराना है उसका लिखित आवेदन दें. हम सभी काम को पूरा कराने का काम करेंगे.इससे पहले शनिवार को विद्यालय में ठनका गिर गया था. इसकी चपेट में 25 से 30 बच्चे आ गए थे. इसमें एक बच्ची समेत दो बच्चे गंभीर रूप से झुलसे हैं. दोनों को बोकारो जनरल अस्पताल भेजा गया है. वहीं जैनामोड़ सदर अस्पताल में 3 बच्चे इलाजरत हैं, जबकि बाकी बच्चे घर भेज दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.