ETV Bharat / state

Crime News Bokaro: गल्ला व्यवसायी से लूटकांड का खुलासा, शिकंजे में पांच अपराधी

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 24, 2023, 7:28 AM IST

Updated : Aug 24, 2023, 9:00 AM IST

police arrested five criminals revealing robbery in Bokaro
डिजाइन इमेज

बोकारो में कारोबारी से लूट का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में हुई कार्रवाई में पांच अपराधी गिरफ्तार किये गये हैं. इनके पास से हथियार और लूट के पैसे बरामद किये गये हैं. 11 अगस्त को गोमिया थाना क्षेत्र में ये वारदात हुई थी.

जानकारी देते एसडीपीओ

बोकारोः अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय तेनुघाट में एक प्रेस कांफ्रेंस की गयी. इस दौरान एसडीपीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 अगस्त को पेटरवार के गल्ला व्यापारी के साथ अज्ञात अपराधियों ने हथियार का डर दिखाकर उनसे लूटपाट की थी. इस मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़ें- आभूषण दुकान की छह महीने तक की गई रेकी, फिर दिया लूटकांड को अंजाम, एसआईटी ने बिहार से चार अपराधियों को किया गिरफ्तार

एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि गोमिया थाना क्षेत्र अंतर्गत होसिर ललपनिया रोड के भोलाडीह मोड़ सब्दीटांड़ के पास 11 अगस्त को लूट की घटना हुई थी. पेटरवार के गल्ला व्यापारी के साथ 6 से 7 की संख्या में बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर और मारपीट कर पैसे छीन लिये थे. इस संबंध में पीड़ित गल्ला व्यापारी सुशील कुमार अग्रवाल ने गोमिया थाना में अज्ञात छह-सात अपराध कर्मियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था.

जिसमें पुलिस अधीक्षक बोकारो के द्वारा इस कांड के उद्भेदन के लिए पुलिस निरीक्षक गोमिया अंचल महेश प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बेरमो वशिष्ठ नारायण सिंह के निर्देशन में इस कांड का उद्भेदन और संदिग्ध अपराध कर्मियों के विरुद्ध छापामारी की जा रही थी. छापामारी के क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर 22 अगस्त की संध्या साडम इंटेक वेल ग्राउंड के पास से मंसुर राय उर्फ मंजूर राय उर्फ खातिर राय उर्फ डेंजर और महेंद्र ठाकुर को अवैध अग्निशस्त्र एवं घटना के प्रयुक्त सफेद ब्लू रंग का अपाचे मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया.

पकड़े गए अभियुक्त मंसुर राय उर्फ मंजूर राय उर्फ खातिर राय उर्फ डेंजर और महेंद्र ठाकुर ने पूछताछ के क्रम में अपने-अपने अपराध स्वीकार कर लिये. उन्होंने बयान में बताया कि 11 अगस्त को गल्ला व्यापारी से अपने अन्य सहयोगियों के साथ हथियार का भय दिखाकर मारपीट कर रुपए लूट लिये थे. जिसमें उन्होंने इस घटना में शामिल अपने अन्य सहयोगियों का नाम सनी कुमार, बीरबल सिंह उर्फ कटप्पा, अशोक सिंह, विपिन महतो एवं सद्दाम अंसारी का नाम बताया. बुधवार को हुई छापेमारी के क्रम में घटना में अशोक साहू, विपिन महतो एवं सनी कुमार को गिरफ्तार किया गया.

सनी कुमार, विपिन महतो एवं अशोक साहू के पास से लूट में मिले हिस्से का 6 हजार 500, 10 हजार और तीन हजार रुपए बरामद किये गये. अशोक साहू द्वारा बताया गया कि लूट के हिस्से में मिले कुछ रुपए को लोग उधार में चुकता कर दिए हैं. महेंद्र ठाकुर ने अपने अपराध स्वीकृति बयान में बताया कि वह भी लूट में मिले रुपए को लोन चुकता में जमा कर दिए और मंसूर राय उर्फ मंजूर राय उर्फ खातिर राय उर्फ डेंजर ने अपने अपराध स्वीकृति बयान में बताया की लूट के हिस्से में मिले 10 हजार के बदले में कटप्पा से वह एक देसी कट्टा खरीद लिए और 5 हजार रुपये खर्च कर दिया.

इन अपराधियों के पास से दो देसी कट्टा, दो 315 बोर की जिंदा गोली, घटना में इस्तेमाल 3 मोटरसाइकिल, 6 मोबाइल एवं 19 हजार कैश रुपए बरामद किये गये. पकड़ाए गए अपराधियों के विरुद्ध बेरमो अनुमंडल में कई मामले दर्ज है साथ ही कई बार जेल भी जा चुके हैं. इस एसआईटी में पुलिस निरीक्षक गोमिया आंचल महेश प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी पेटरवार विनय कुमार, रहावन ओपी प्रभारी अजय कुमार यादव, गोमिया थाना प्रभारी राजेश रंजन, कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, तेनुघाट ओपी पी प्रभारी सुनील कुमार, आईएल थाना प्रभारी अभिषेक कुमार महतो, गोमिया थाना पुलिस अवर निरीक्षक अनुज प्रसाद, दिलीप मुंडा, तकनीकी शाखा के चंदन कुमार मिश्रा, पंकज कुमार जायसवाल सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल रहे.

Last Updated :Aug 24, 2023, 9:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.