ETV Bharat / state

पुलिस की गिरफ्त में साइको किलर, बताया हत्या और हमले के पीछे का राज

author img

By

Published : Jul 8, 2023, 7:49 PM IST

बोकारो के बेरमो में महिलाओं पर हमला करने वाले साइको किलर ने पुलिस के सामने अपनी गुनाह कबूल कर ली. उसने बताया कि शक के कारण पत्नी की हत्या की है और इसी शक में उसने बाकी दोनों महिलाओं पर भी हमला किया है.

bokaro psycho killer
bokaro psycho killer

सतीश चंद्र झा, बेरमो एसडीपीओ

बोकारो: पत्नी की हत्या के बाद महिलाओं पर चाकू से हमला करने वाले साइको किलर ने बताया है कि उसने शक के कारण अपनी पत्नी की हत्या की. इसी शक के कारण उसने बाकी दो महिलाओं पर भी हमला किया था.

यह भी पढ़ें: Police Arrested Psycho Killer: शिकंजे में साइको किलर अजय रविदास, पत्नी की हत्या और दो महिलाओं को मारा था चाकू

बता दें कि जिले के बेरमो अनुमंडल के चंद्रपुरा पुलिस ने इनामी साइको किलर अजय रविदास को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान उसने पत्नी की हत्या और महिलाओं पर हमले की बात स्वीकार कर ली. पुलिस ने हमले में इस्तेमाल किए गए हथियार को भी बरामद कर लिया है.

बेरमो एसडीपीओ सतीश चंद्र झा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अजय से पूछताछ में मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मुंबई में अपनी पत्नी के साथ रहता था. हाल ही में वह मुंबई से लौटा था. उसकी पत्नी अपने पिता की एकमात्र वारिस थी. जिस कारण पैसे और जमीन की भी मालिक उसकी पत्नी ही थी. दोनों के बीच पैसे को लेकर विवाद चल रहा था.

शक के कारण की हत्या: एसडीपीओ ने बताया कि पत्नी की हत्या और महिलाओं पर हत्या का कारण उसका शक था. उसे लग रहा था जो ट्रैक्टर उसने खरीदी थी, वह उसकी चाची गुड़िया देवी और उसके परिवार वालों के कारण फाइनेंसर ने जब्त कर लिया. जबकि शोभा पांडे पर उसका शक था कि उसने उसकी पत्नी को उसके खिलाफ भड़काया है. जिस कारण उसने हत्या और हमले की घटना को अंजाम दिया.

पूछताछ में उसने बताया है कि वह अपने दोनों बच्चों को अपने स्वांग स्थित घर में पहुंचा दिया. उसके बाद पत्नी को प्लानिंग के तहत चंद्रपुरा पहुंचाया, जहां उसने 4 और 5 जुलाई की रात पत्नी की हत्या कर दी. फिर वहां से निकलकर स्वांग पहुंच गया. वहां उसने 5 जुलाई की सुबह गुड़िया देवी को चाकू मारकर घायल कर दिया. उसके बाद 7 जुलाई की सुबह उसने शोभा पांडे पर हमला कर दिया.

पुलिस की 15 टीमें कर रही थी आरोपी की तलाश: बताते चलें कि अजय रविदास की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग थानों की 15 टीमें बनाई गई थी. वह बाहर भागने की फिराक में था. लेकिन मीडिया में खबर चलने के बाद वह राजा बेड़ा में छुपा हुआ था, जहां लोगों की सूचना पर उसे धर दबोचा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.