Crime News Bokaro: बेरमो पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, डुमरी उपचुनाव में जीत के बाद हवाई फायरिंग का मामला

Crime News Bokaro: बेरमो पुलिस ने दर्ज की प्राथमिकी, डुमरी उपचुनाव में जीत के बाद हवाई फायरिंग का मामला
8 सितंबर को डुमरी उपचुनाव की जीत के जश्न में हवाई फायरिंग की गयी थी. बेरमो पुलिस ने मामले में एक सप्ताह बाद एफआईआर दर्ज कर ली है. जिसमें चार लोगों को नामजद बनाया गया है.
बोकारो: डुमरी विधानसभा उपचुनाव में मंत्री बेबी देवी की जीत के बाद हुई हवाई फायरिंग मामले में बेरमो पुलिस चार लोगों पर मामला दर्ज किया है. बता दें कि 8 सितंबर को मतगणना के बाद नतीजे आने पर बेरमो थाना क्षेत्र के पुराना बीडीओ ऑफिस के पास कुछ लोगों के द्वारा हवाई फायरिंग की गयी थी.
जीत के जश्न में भूले थे मर्यादा: डुमरी उपचुनाव में इंडिया गठबंधन समर्थित झामुमो प्रत्याशी सह मंत्री बेबी देवी की जीत के जश्न में कार्यकर्ता और पार्टी समर्थक मर्यादाओं को लांघ दिया. बताया जाता है कि डुमरी उपचुनाव का परिणाम आठ सितंबर को ही आया था. ये वीडियो भी उसी दिन का बताया जा रहा है. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर एक सप्ताह के बाद प्राथमिकी की है. मामले की छानबीन कर रही है.
बेरमो थाना प्रभारी ने क्या कहा: बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत आरोपी मदन महतो, रिंकू खान, गौतम राम और मुद्रिका गिरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि हवाई फायरिंग करने वाले हथियार को भी जब्त किया जाएगा. साथ ही कहा कि किसी को भी समाज में दहशत फैलाने की इजाजत नहीं दी जा सकती है.
आरोपी ने दी ये सफाई: इधर, आरोपी मदन महतो ने अपनी सफाई में कहा कि वह एयर गन थी. जुलूस के दौरान पटाखे फोड़े जा रहे थे और उसी से धुआं निकला था. हमलोगों ने फायरिंग नहीं की है. वायरल वीडियो के आधार पर आजसू द्वारा चुनाव आयोग को भी शिकायत करते हुए इसपर कार्रवाई करने की मांग की गई है.
विदित हो कि डुमरी उपचुनाव में दिवंगत मंत्री जगन्नाथ महतो की पत्नी बेबी देवी ने चुनाव जीता था. जिसके कारण पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल था. जगह-जगह पर विजय जुलूस निकल गए थे. समर्थकों ने जमकर नारे लगाए और पटाखे चलाए थे.
