ETV Bharat / state

बोकारो में दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, यातायात पुलिस ने किया रूट चार्ट जारी

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 21, 2023, 7:51 PM IST

बोकारो में दुर्गा पूजा पर पंडाल भ्रमण के लिए निकलने वाले हैं तो यह खबर आपके काम की है. बोकारो यातायात पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित करने और यातायात सुगम करने के लिए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया है. वहीं दुर्गा पूजा को लेकर यातायात पुलिस ने रूट चार्ट जारी किया है. Changes in traffic system due to Durga Puja.

Traffic Police Released Route Chart For Durga Puja
Changes In Traffic System Due To Durga Puja

बोकारोः दुर्गा पूजा के मद्देनजर बोकारो शहर में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है. यह बदलाव शनिवार से मंगलवार तक अपराह्न 04:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक लागू रहेगा. जिला प्रशासन के निर्देश पर बोकारो के यातायात पुलिस उपाधीक्षक ने रूट चार्ट जारी किया है. इसके अनुसार जोधाडीह मोड़ की ओर से महावीर चौक की ओर जाने वाले चार पहिया और तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.

ये भी पढ़ें-Navratri 2023: डीसी कुलदीप चौधरी ने किया पूजा पंडालों का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई दिशा निर्देश

Durga Puja In Bokaro
बोकारो में दुर्गा पूजा को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव

ट्रैफिक व्यवस्था में ये बदलाव किए गए हैं

  • धर्मशाला चौक से महावीर चौक की ओर जाने वाले चार पहिया और तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  • भारी वाहनों का परिचालन आईटीआई मोड़ से धर्मशाला मोड़ की ओर वर्जित रहेगा.
  • चेक पोस्ट से चास थाना के तरफ जाने वाले चार पहिया और तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  • चास से नया मोड़ की ओर जाने वाले चार पहिया और तीन पहिया वाहन हवाईअड्डा से दाहिने मुड़कर राम मंदिर चौक से राजेन्द्र चौक होते हुए नया मोड़ की ओर जाएंगे.
  • एमजीएम स्कूल गेट से काली बाड़ी मोड़ तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन अवरुद्ध रहेगा.
  • बसंती मोड़ से काली बाड़ी की ओर जाने वाले चार पहिया और तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  • शहीद ईनायत चौक की तरफ से दुर्गा पूजा पंडाल की ओर जाने वाले चार पहिया और तीन पहिया वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  • टॉडबालीडीह टोल प्लाजा से जरीडीह बाजार की ओर जाने वाले दो पहिया वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगा.
  • तेलमच्चो से सेक्टर-11 होते हुए शहर की ओर आने वाले भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  • पुलिस केंद्र मोड़ हाईवे से सेक्टर-12 मोड़ की ओर आने वाले भारी वाहनों का परिचालन वर्जित रहेगा.
  • तेलमच्चो टोल प्लाजा, तेलगड़ीया मोड़, आईटीआई मोड़, टॉड बालीडीह टोल प्लाजा और पिण्ड्राजोरा सीमा चेकपोस्ट पर आवश्यकता अनुसार भारी वाहनों को रोका जाएगा.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.