ETV Bharat / state

34th National Games Scam: बोकारो में कबड्डी एसोसिएशन के सचिव के घर पर सीबीआई का छापा

author img

By

Published : May 26, 2022, 2:33 PM IST

राष्ट्रीय खेल घोटाला को लेकर कबड्डी एसोसिएशन के सचिव के घर बोकारो में सीबीआई का छापा पड़ा है. सीबीआई धनबाद की टीम सचिव विपिन कुमार सिंह के घर पर कागजातों की जांच कर रही है.

cbi-raid-in-house-of-kabaddi-association-secretary-over-national-games-scam
बोकारो में सीबीआई का छापा

बोकारोः राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में सीबीआई की टीम बोकारो के सेक्टर 8 सी स्थित झारखंड कबड्डी एसोसिएशन के सचिव विपिन कुमार के आवास 2201 पहुंची. जहां छापेमारी में कई दस्तावेज जब्त किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें- 34th नेशनल गेम्स घोटालाः पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के आवास समेत 16 जगहों पर सीबीआई का छापा

सूत्रों के मुताबिक उनके घर से सीबीआई की टीम ने कई एलआईसी के कागजात, आवास के एग्रीमेंट पेपर, कुछ बैंकों के कागजात जब्त किए हैं. बता दें कि विपिन कुमार सिंह झारखंड कबड्डी एसोसिएशन के सचिव सह बोकारो ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष हैं. गुरुवार सुबह 8 बजे ही धनबाद सीबीआई की 4 सदस्यीय टीम ने छापा मारा और एक-एककर कागजात खंगाले. उनके पटना आवास और पटना में स्थित उनके गांव पर भी छापेमारी चल रही है.

देखें वीडियो

अब तक की मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई की टीम ने घर के लोगों से भी पूछताछ की है. इसके अलावा अधिकारियों ने घर से मिले कागजों को भी खंगाला और बारीकी से उनकी जांच भी की है. विपिन कुमार सिंह के घर लगभग 4 घंटे तक सीबीआई की छापेमारी चली है. जिसमें सीबीआई की टीम कई अहम दस्तावेजों को जब्त कर अपने साथ ले गयी है.

यह छापेमारी 34th नेशनल गेम्स घोटाला को लेकर की गई. खेल घोटाले में जितने भी आरोपी बनाए गए हैं सभी के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. बता दें कि सिर्फ झारखंड ही नहीं बल्कि बिहार और दिल्ली में कुल 16 जगहों पर छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि झारखंड में 12, बिहार में 2 और दिल्ली में 2 जगहों पर छापेमारी की गई है. रांची में पूर्व मंत्री बंधु तिर्की के आवास पर भी सीबीआई की छापेमारी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.