ETV Bharat / state

Bokaro News: पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण समिति का दो दिवसीय बोकारो दौरा, अधिकारियों को दिए निर्देश

author img

By

Published : May 16, 2023, 12:36 PM IST

विधानसभा की पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण समिति ने बोकारो दौरा में कई कमियां पाईं. समिति की सभापति सविता महतो ने पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए.

Enviornment Pollution Control Team
पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण समिति दो दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंची

देखें वीडियो

बोकारो: विधानसभा की पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण समिति दो दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंची. सोमवार को समिति ने बोकारो परिसदन में जिले के विभिन्न विभाग के पदाधिकारियों व विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों से पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदूषण नियंत्रण के लिए किए गए कार्यों की जानकारी ली. बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए इस संबंध में प्रतिवेदन झारखंड विधानसभा की पर्यावरण एवं प्रदूषण नियंत्रण समिति को भेजने का निर्देश दिया.

ये भी पढ़ें: Bokaro News: विस्थापित अप्रेंटिस संघ ने किया एसीटीटी परीक्षा का विरोध, कहा- बीएसएल प्रबंधन कर रही साजिश

समिति के सभापति सविता महतो ने जिला के खनन एवं भूतत्व विभाग, वन विभाग, कृषि विभाग, पर्यावरण प्रदूषण विभाग उद्योग विभाग सहित अन्य विभाग के पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने का आदेश दिया. उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि 3 वर्षों के दौरान दिए गए अनापत्ति प्रमाण पत्र की सूची उपलब्ध कराएं.

सविता महतो ने बताया कि बैठक में कई कमियां पाई गई हैं. कोयला ढककर ट्रांसपोर्टिंग नहीं करना, साइट पर पानी नहीं पटाना, लोडिंग पॉइंट पर धूल उड़ना आदि बात सामने आई है. उन्होंने कहा कि उसके अलावा प्रदूषित पानी को नदी में गिराने की बात सामने आई है. इस संबंध में संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है. आने वाले दिन में सुधार होने की संभावना है और जो भी जांच में पाया गया है. उसकी विधानसभा में रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी.

समिति ने जिला उद्योग पदाधिकारी को जिले में संचालित कल कारखानों की जांच कर कारखानों से निकले कचरे व प्रदूषित पानी के निपटारे के लिए संचालकों द्वारा क्या व्यवस्था की गई है, इससे संबंधित रिपोर्ट देने का निर्देश दिया. समिति मंगलवार को कुछ जगहों पर जाकर स्थल निरीक्षण भी करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.