ETV Bharat / state

नक्सलियों पर नकेल कसने की कवायदः बोकारो एसपी पहुंचे झुमरा, घेराबंदी की बनाई रणनीति

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 7, 2023, 12:55 PM IST

बोकारो में नक्सलियों के सक्रिय होने की सूचना पर जिला पुलिस अलर्ट हो चुकी है. बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक झुमरा सीआरपीएफ कैंप पहुंचकर जानकारी ली. साथ नक्सलियों की घेराबंदी करने को लेकर रणनीति तैयार की. Bokaro SP Priyadarshi Alok at Jhumra CRPF Camp.
Bokaro SP reached Jhumra
नक्सलियों पर नकेल कसने को बोकारो एसपी पहुंचे झुमरा

जानकारी देते बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक

बोकारो: जिले में वर्तमान समय में नक्सलियों का एक दस्ता अपने 6-7 सहयोगियों के साथ इलाके में सक्रिय है. इसे लेकर बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र झुमरा पहाड़ और उसके आसपास के क्षेत्रों का दौरा कर नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए ठोस रणनीति बनाई है. इसे लेकर झुमरा पहाड़ स्थित सीआरपीएफ कैंप पहुंचकर नक्सलियों की घेराबंदी करने को लेकर रणनीति तैयार की है.

ये भी पढ़ें: फल-फूल रहा नक्सलवाद, स्थापना दिवस समारोह मना नक्सलियों ने पुलिस को दी खुली चुनौती!

एसपी प्रियदर्शी आलोक ने क्या कहा: बोकारो एसपी प्रियदर्शी आलोक ने बताया कि वर्तमान समय में जिले का एक दस्ता सक्रिय है. जिसमें नक्सलियों की संख्या 6 से 7 है. जब भी कोई सूचना मिलती है तो उसको सत्यापित करने के लिए इलाके में सर्च अभियान चलाया जाता है. उसी के तहत इलाके में अभियान चलाया जा रहा है. एसपी ने बताया कि नक्सली कमांडर मिथिलेश के आत्मसमर्पण के बाद नक्सलियों की कमर पूरी तरह से टूट चुकी है. बोकारो से नक्सलियों को पूरी तरह खदेड़ दिया जाएगा. आने वाले समय में बोकारो जिला उग्रवाद और नक्सलवाद से मुक्त क्षेत्र बन जाएगा.

पोस्टरबाजी और लेवी वसूली जैसी घटनाओं को दे रहे अंजाम: बता दें कि बोकारो जिले के झुमरा पहाड़, लुगु पहाड़ी समेत गोमिया नावाडीह इलाके में नक्सलियों का दस्ता सक्रिय है. जो इलाके में दहशत फैलाने के लिए पोस्टरबाजी समेत लेवी वसूली जैसी वारदात को अंजाम दे रहा है. झुमरा पहाड़ और नावाडीह इलाका पारसनाथ पहाड़ी से नजदीक है. एक समय में झुमरा पहाड़ में नक्सलियों की सक्रियता बहुत अधिक होती थी. पुलिस प्रशासन की चौकसी और नक्सलियों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई से उनकी सक्रियता इन इलाकों में कम हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.