बोकारो झारखंड के सरकारी स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू होने जा रही है इसके लिए नामांकन प्रकिया शुरू हो गई है स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में एडमिशन कराने के लिए कर बच्चों और अभिभावकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है प्रतिदिन 20 से 30 बच्चे अपना नामांकन फॉर्म जमा कर रहे हैं सीबीएसई बोर्ड के माध्यम से पढ़ाई को लेकर बच्चे अभिभावक स्कूल पहुंच रहे हैं और नामांकन संबंधी जिज्ञासा शांत कर रहे है ये भी पढ़ें Bokaro News एक तरफ स्कूल ऑफ एक्सीलेंस तो दूसरी तरफ उत्क्रमित उच्च विद्यालय जरीडीह की बदहाल स्थितिअब तक 400 फॉर्म जमा बोकारो जिला स्थित चास के रामरूद्र प्लस टू हाई स्कूल में अब तक लगभग 400 फॉर्म जमा हो गया है वहीं प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल नावाडीह में 187 फार्म जमा हुआ है कसमार कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में 222 फॉर्म जमा हो चुके हैं बीपीएल परिवार के बच्चों के लिए सरकारी स्कूल में सीबीएसई माध्यम से पढ़ाई करना किसी सपने के सच होने जैसा है प्रभारी प्रधानाध्यापक ने क्या कहा रामरूद्र प्लस 2 हाई स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका नाहिद अख्तर ने बताया कि सीबीएसई माध्यम से पढ़ाई होने की जानकारी मिलने के बाद नामांकन कराने आने वाले बच्चों की संख्या काफी बढ़ गई है अब तक लगभग 400 फॉर्म जमा हो चुके हैं उन्होंने कहा कि अभी 25 तारीख तक फॉर्म जमा करना है तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कितने फॉर्म और जमा होंगे स्कूल के लिए यह अच्छी खबर है कि बच्चों के बीच टफ कंपटीशन होगा इससे चुनकर तेज बच्चों का ग्रुप आएगा नामांकन के लिए चयन की परीक्षा 30 मई को आयोजित की जाएगी परीक्षा का मेरिट लिस्ट 7 जून को प्रकाशित किया जाएगा और 12 जून तक सफल बच्चों का नामांकन किया जाएगा