ETV Bharat / state

टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति ने बेरमो विधायक आवास के समक्ष दिया धरना, कहा- तीन साल से नहीं मिला वेतन

author img

By

Published : Jul 3, 2023, 9:22 AM IST

बोकारो जिला टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति ने अपनी मांगों को लेकर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के घर के बाहर धरना दिया.

Bermo MLA Anup Singh
बोकारो जिला टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति

बोकारो: जिला टेट सहायक अध्यापक समन्वय समिति ने बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित आवास के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इनलोगों ने सभी टेट पास सहायक अध्यापकों को सहायक आचार्य नियुक्ति के पूर्व वेतनमान दिलाने की मांग की. उसके बाद एक प्रतिनिधिमंडल विधायक के नाम निजी सचिव मिथलेश तिवारी एवं कांग्रेस के बेरमो प्रखंड अध्यक्ष छेदी नोनिया को ज्ञापन सौंपा.

ये भी पढ़ें: Ranchi News: शिक्षक बहाली शुरू होने से पहले अभ्यर्थियों का आंदोलन शुरू, जानिए सीटेट पास अभ्यर्थियों की क्या है मांग

विधायक ने दिया आश्वासन: इस दौरान दूरभाष पर बेरमो विधायक से वार्ता हुई. इसमें विधायक ने उनको आश्वास्त कराते हुए कहा कि आपकी मांगों को लेकर सरकार गंभीर है. सरकार पर विश्वास रखें, आपकी समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा. उन्होंने मुख्यमंत्री से समिति की वार्ता कराने का भी आश्वान दिया.

वक्ताओं ने कहा कि राज्य के सहायक अध्यापक 20 वर्षो से लगातार अपनी सेवा देते आ रहे है. टेट पास सहायक अध्यापक एनसीटीई एवं एनईपी के तमाम अहर्त्ताओं को पूर्ण करते है. झारखंड सरकार के महाधिवक्ता ने लिखित राय सरकार को सौंपी है. जिसमें उल्लेख है कि जेटीईटी पास सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षकों) को वेतनमान दिया जा सकता है. इसमें कोई भी विधिक अड़चन नहीं है. झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा उर्त्तीणता के 10 साल पूरे कर चुके है.

सहायक अध्यापकों में आक्रोश: कहा कि पिछले दिनों कई उच्च स्तरीय कमेटी ने टेट पास सहायक अध्यापकों (पारा शिक्षको) को सीधे वेतनमान देने की अनुशंसा की थी. टेट पास सहायक अध्यापकों को वेतनमान नहीं दिया गया है. कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 2019 के विधानसभा चुनाव में तीन महीने के अंदर वेतनमान देने का घोषणा की थी. साढ़े तीन साल बीत जाने के बावजूद टेट पास को वेतनमान नहीं मिलने से सहायक अध्यापकों में काफी आक्रोश है.

जिसके कारण क्षुब्ध होकर आंदोलन करने का निर्णय लिया गया है. कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सीमांत घोषाल व संचालन सचिव अजय कुमार नायक ने किया. मौके पर रीतलाल महतो, मनोज कुमार सिंह, विवेक मिश्रा, मनोज महतो, विकास कुमार सिंह, हरि तुरी, मनोज दसौंधी, मिलन कुमार मंडल, केदारनाथ महतो, चंदन गोस्वामी, महेश सिंह, राधेश्याम गोप आदि मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.