ETV Bharat / state

बोकारो क्रिकेट एसोसिएशन कमेटी भंग होने पर खिलाड़ियों में खुशी, संलिप्त पदाधिकारियों के प्रतिबंध की कर रहे मांग

author img

By

Published : May 8, 2023, 11:13 AM IST

बोकारो जिला क्रिकेट संघ को भंग किए जाने का खिलाड़ियों ने स्वागत किया है. अब इन खिलाड़ियों की डिमांड है कि अनियमितता में संलिप्त अधिकारियों पर प्रतिबंध लगे.

bokaro cricket association dissolved
बोकारो क्रिकेट एसोसिएशन की कमेटी भंग होने पर खुश खिलाड़ी

जानकारी देते एडहॉक कमेटी के सदस्य जेपी द्विवेदी

बोकारो: फर्जी प्रमाण पत्र बनवा कर दूसरे प्रदेश के खिलाड़ियों को बोकारो से खिलाने सहित अन्य मामलों को लेकर जेएससीए की जांच कमेटी के रिपोर्ट के आधार पर बोकारो जिला क्रिकेट संघ को भंग कर दिया गया है. साथ ही संघ को चलाने के लिए एडहॉक कमेटी का भी गठन कर दिया गया है. जेएससीए के इस निर्णय का खिलाड़ियों ने स्वागत किया है. अब खिलाड़ियों ने इस प्रकरण में शामिल लोगों पर प्रतिबंध लगाने और अंपायरिंग कर रहे कुछ पदाधिकारियों पर कार्रवाई करने की भी मांग की है.

ये भी पढ़ें: Bokaro News: बोकारो जिला क्रिकेट एसोसिएशन की टीम में जगह दिलाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप, पुलिस कर रही मामले की जांच

क्या है पूरा मामला: दूसरे राज्यों के खिलाड़ियों का फर्जी प्रमाण पत्र बनाकर बोकारो जिले से क्रिकेट खिलाने एवं वित्तीय अनियमितता के मामले में झारखंड राज्य क्रिकेट संघ ने बीते शनिवार को बोकारो जिला क्रिकेट संघ को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया है. साथ ही जिला में क्रिकेट संचालन के लिए एडहॉक कमेटी का गठन किया है. गौरतलब है कि जेएससीए ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया था. कमेटी की रिपोर्ट शनिवार को जेएससीए को सौंपने के बाद यह निर्णय लिया गया है.

मामले की जांच के लिए गठित जांच समिति 15 अप्रैल को बोकारो गई थी और विभिन्न लोगों और खिलाड़ियों से इस संदर्भ में पूछताछ की थी. उसी दिन झारखंड राज्य क्रिकेट संघ की ओर से लगभग 80 हजार और 20 अप्रैल को लगभग सवा दो लाख की राशि बोकारो जिला क्रिकेट संघ के खाते में भेजी गई. इस दौरान समिति के द्वारा पैसे की भी निकासी कर ली गई.

खिलाड़ियों ने जताई खुशी: खिलाड़ियों ने कहा कि कमेटी को भंग करना स्वागत योग्य कदम है. खिलाड़ियों ने कहा अब वर्तमान कमेटी के पदाधिकारियों पर प्रतिबंध लगाना चाहिए, वरना ये लोग फिर से चुनाव जीतकर कमेटी में शामिल होंगे और जिन खिलाड़ियों ने शिकायत की है, उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ करेंगे. खिलाड़ियों ने कमेटी के निलंबित पदाधिकारी, अंपायरिंग करने वाले राजेश्वर सिंह को अंपायरिंग से हटाते हुए प्रतिबंध लगाने की मांग की है. खिलाड़ियों ने कहा कि राजेश्वर सिंह के द्वारा ही इस पूरे पैसे का खेल खेला जाता था. खिलाड़ियों ने कहा कि निलंबित पदाधिकारी पीएन सिंह को जेएससीए से भी हटाने की मांग की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.