ETV Bharat / state

Bokaro Sail News: बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश को मिला बेहतर काम का इनाम, सौंपी गई सेल चेयरमैन की जिम्मेदारी

author img

By

Published : Apr 13, 2023, 10:42 PM IST

Sail New President
सेल न्यू अध्यक्ष अमरेंदु प्रकाश

बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश को सेल का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया. इस रेस में कुल सात लोग शामिल थे. नई जिम्मेदारी के लिए सभी बधाई दे रहे हैं.

बोकारो: पब्लिक इंटरप्राइजेज सेलेक्शन बोर्ड (पीएसईबी) ने बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश को स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) का नया अध्यक्ष नियुक्त करने की घोषणा की है. उसके बाद बोकारो स्टील में खुशी की लहर है. बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (बीएसओए) सहित सेल के अन्य कर्मचारियों ने पदोन्नति पर बधाई दी है.

ये भी पढ़ें: Bokaro News: बोकारो जिला क्रिकेट एसोसिएशन की टीम में जगह दिलाने के नाम पर पैसे लेने का आरोप, पुलिस कर रही मामले की जांच

सात लोग थे प्रतिस्पर्धा में शामिल: सेल अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया कड़ी थी और इसमें सात उम्मीदवारों के साक्षात्कार शामिल थे. जिनमें भिलाई स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक अनिर्बन दासगुप्ता, दुर्गापुर स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक बीपी सिंह, सेल के वाणिज्यिक निदेशक वीएस चक्रवर्ती और सेल के निदेशक जगदीश अरोड़ा शामिल थे. साक्षात्कार के बाद अमरेंद्रू प्रकाश को बुधवार शाम सेल के नए अध्यक्ष के रूप में घोषित किया गया.

1991 में सेल से जुड़े थे: अमरेंद्रु प्रकाश ने बीआईटी-सिंदरी से धातु विज्ञान में बी-टेक किया है. सेल के साथ उनकी यात्रा जुलाई 1991 में शुरू हुई. जब उन्होंने प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में बोकारो स्टील प्लांट में प्रवेश लिया. तब से उन्होंने अप्रैल 2016 में अध्यक्ष के कार्यालय में स्थानांतरित होने से पहले हॉट स्ट्रिप मिल और बोकारो स्टील के पीपीसी विभागों सहित विभिन्न विभागों में काम किया है. उन्हें 29 सितंबर 2020 को बीएसएल के प्रभारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था. अब उन्हें ढाई साल के भीतर सेल अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है. जानकारों के अनुसार स्टील उद्योग में उनके पास व्यापक अनुभव और विशेषज्ञता है. बीएसएल में अपने अच्छे ट्रैक रिकॉर्ड से सेल को आने वाली चुनौतियों से निपटने और कंपनी को सफलता की ओर ले जाने में सहायक सिद्ध होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.