ETV Bharat / state

विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर BJP की बैठक, अमर बाउरी ने कहा- विपक्ष जनता में भ्रम फैलाने का काम बंद करे

author img

By

Published : Aug 3, 2019, 8:16 PM IST

राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है. इसे लेकर बीजेपी ने भी कमर कस ली है. चंदनकियारी में बीजेपी की बैठक हुई जिसमें मंत्री अमर कुमार बाउरी ने विपक्ष की जमकर आलोचना की.

मंत्री ने किया कार्यकर्ताओं के साथ बैठक

बोकारो: चंदनकियारी स्थित रविन्द्र भवन में भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ मंत्री अमर कुमार बाउरी भी मौजूद रहे. मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया साथ ही विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

देखें पूरी खबर

अमर कुमार बाउरी ने कहा कि चंदनकियारी की जनता को यदि कोई बेवकूफ समझता है तो वो दूसरी दुनिया में हैं. उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष जनता के बीच भ्रम फैलाने का काम बंद करे. मंत्री ने कहा कि चंदनकियारी के प्रबुद्ध जनता के बीच यदि भ्रम फैलाएंगें तो निश्चित रूप से जनता 2014 के परिणाम को फिर से दोहराएगी.

इसे भी पढ़ें:- बोकारो: 132 चयनिय शिक्षकों के बीच बांटी गई नियुक्ति प्रमाण-पत्र, स्थानीय लोगों को मिली प्राथमिकता
मंत्री अमर कुमार बाउरी ने कार्यकर्ताओं को संबोधिक करते हुए कहा कि विपक्ष के लोग मानसिक दबाव में आकर चंदनकियारी में अनर्गल बयानबाजी कर जनता को बरगलाने का काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां की जनता जिस प्रकार लोकसभा चुनाव में जात पात से उपर उठकर भाजपा को वोट दिया है, उसी प्रकार विधानसभा चुनाव में भी रिकॉर्ड मतों से भाजपा को जीत दिलाकर झारखंड में रघुवर दास की सरकार बनाएंगे. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान को तेज करते हुए साठ से सत्तर हजार नए सदस्यों को जोड़ने की अपील की. इस अवसर पर कई दलों के नेताओं ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की.

Intro:जनता के बीच भ्रम फैलाना बन्द करें विपक्ष- मंत्री अमर बावरीBody:चंदनकियारी/
चंदनकियारी स्थित रविन्द्र भवन में भाजपा कोर कमिटी की बैठक आयोजन किया गया। जहां मुख्य रूप से झारखंड सरकार के मंत्री अमर कुमार बाउरी मौजूद थे। जहां उन्होंने उपस्थित कार्यक्रताओं को संबोधित करते हुए कहा कि चंदनकियारी के जनता यदि कोई बेबकूफ समझते है तो वो दूसरी दुनिया मे हैं। इसलिए यहां के जनता के बीच भ्रम फैलाने बन्द करें। चंदनकियारी के प्रबुद्ध जनता के बीच यदि भ्रम फैलाएंगें तो निश्चित रूप से जनता 2014 के परिणाम को पुनः दोहराएंगे। कहा कि कुछ लोगो को चंदनकियारी के विकास के नाम पर पेटदर्द होने लगा हैं। वैसे लोग मानसिक दबाव में आकर चंदनकियारी में अनर्गल बयानबाजी कर बरगलाने का काम कर रहे हैं। कहा कि भाजपा के अभिप्राय हैं विकास। यहां के जनता जिसप्रकार लोकसभा के चुनाव में जात पात से उपर उठकर मा भारती एवं देश के सेवा के लिए भाजपा को वोट दिया है। उसीप्रकार विधानसभा चुनाव में भी रेकॉर्ड मतों से भाजपा को जीत दिलाकर झारखंड में रघुवर दास जी के सरकार बनाएंगे। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ताओं से सदस्यता अभियान को तेज करते ओर साठ से सत्तर हजार नए सदस्यों को जोड़ने की अपील की। कहात कि चंदनकियारी में पिछले पांच साल में जिसप्रकार विकास की नई गाथा लिखा गया है ऐसे में विपक्ष के समक्ष चुनावी मुद्दा ही खत्म हो गया हैं। अब वे केवल जात पात व धर्म के नाम पर वोट लेने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर विभिन्न दलों से नाता तोड़कर लगभग दो दर्जन युवाओ ने भाजपा का सदस्यता ग्रहण किया। मौके पर जिलाध्यक्ष विनोद महतो, देवाशीष सिंह, अम्बिका खवास, विभाष महतो, दुर्गा प्रसाद दे, नाडु गोपाल दत्त समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

बाईट-मंत्री अमर बाउरीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.