ETV Bharat / state

वायु सेना का 87वां स्थापना दिवस, सेंड आर्टिस्ट ने कुछ इस अंदाज में दी सलामी

author img

By

Published : Oct 8, 2019, 2:25 PM IST

आज भारतीय वायु सेना का 87वां स्थापना दिवस है. बोकारो में सेंड आर्टिस्ट अजय शंकर महतो ने रेत की कलाकृति बनाकर भारतीय वायु सेना को समर्पित किया.

भारतीय वायु सेना का 87वां स्थापना दिवस

बोकारो: चंदनकियारी में भारतीय वायुसेना के 87वें स्थपना दिवस के अवसर पर कलाकार अजय शंकर महतो ने अपना आर्ट प्रस्तुत किया है. उन्होंने शीलफोर गांव स्थित दामोदर नदी किनारे सैंड आर्ट के जरिए बालू की रेत पर भव्य आकृति बनाकर भारतीय वायु सेना को सलामी दी.

देखें पूरी खबर

बालू की रेत पर बनी सुंदर और रंगीन कलाकृति को देखने के लिए नदी किनारे लोगों की भीड़ उमड़ रही है. कलाकार अजय शंकर महतो का कहना है कि इस तरह की रेत में आकृति हम हर पर्व त्यौहार और राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर बनाते हैं, जिसे देखने के लिए बोकारो और धनबाद जिला के लोग पहुंचते हैं.

इसे भी पढ़ें:- लौहनगरी के नाम से कभी जाना जाता था भेंडरा गांव, सरकारी सहयोग की बाट जोह रहे हैं कारीगर

कलाकार अजय शंकर महतो ने कहा कि नदी में रेत कम मात्रा में रहने के कारण कई तरह की भव्य आकृतियां नहीं बना पा रहा हूं. उन्होंने सरकार से अपना हुनर दिखाने के लिए मौका देने की अपील भी की.

Intro:वायुसेना स्थपना दिवस पर सैंड आर्ट के जरिए भव्य आकृति बालू के रेत में बनाकर आर्ट्स अजय शंकर ने दिया बधाई व सलामीBody:चंदनकियारी/ब्योमकेश-
आज भारतीय वायुसेना के 87 वां स्थपना दिवस के अवसर पर चंदनकियारी के कलाकार अजय शंकर महतो ने शीलफोर गांव स्थित दामोदर नदी किनारे
सैंड आर्ट के जरिए भव्य आकृति बालू के रेत पर बना कर अपने जज्बे को व्यक्त किया। और जांबाज वायु सेनिको को सलामी व स्थापना दिवस की बधाई दी।
इस सुंदर रंगीन रेत में बना आकृतिओ को देखने के लिए नदी किनारे लोगों की भीड़ उमड़ रही है। कलाकार अजय अजय शंकर महतो का कहना है कि इस तरह का रेत में आकृति हम हर पूजा त्यौहार तथा राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय दिवस पर बनाते हैं जिसे देखने के लिए बोकारो जिला तथा धनबाद जिला के लोग दूर-दूर से पहुँचते हैं। नदी में रेत कम मात्रा में रहने के कारण कई तरह की भव्य आकृतियां नहीं बना पा रहे हैं।
सेंड आर्ट्स अजय शंकर का कहना है की हम चाहेंगे कि सरकार रेत वाले जगह पर हम जैसे कलाकार को अपने हुनर दिखाने का मौका दें।

बाईट-सेंड आर्ट्सअजय शंकर
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.