ETV Bharat / state

कृषि मंत्री बादल पत्रलेख एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे बोकारो, केंद्र सरकार पर जमकर बोला हमला

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 5:56 PM IST

झारखंड के कृषि मंत्री बादल पत्रलेख एक दिवसीय दौरे पर बोकारो पहुंचे. जहां कृषि मंत्री ने आरओ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला और कहा कि केंद्र सरकार अगर जीएसटी और रॉयल्टी बकाया दे देती है तो किसानों के दो लाख रुपये का कर्ज माफ कर देंगे.

agriculture minister badal patralekh reached day visit in bokaro
बादल पत्रलेख एक दिवसीय दौरा पर पहुंचे बोकारो

बोकारो: जिले में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने राधा नगर पैक्स में आरओ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन किया. साथ ही चास नगर निगम में सुविधा एप की लॉन्चिंग और सेक्टर 5 स्थित आशा लता दिव्यांग केंद्र में कृषि सम्मेलन में भाग लिया.

देखें पूरी खबर


भाजपा ने किया रोटी सेकने का काम
इस दौरान बादल पत्रलेख ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार हमारे जीएसटी और रॉयल्टी के बकाए रकम का भुगतान कर दें, तो हम यहां के किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ करके दिखाएंगे. उन्होंने कहा कि किसान हमारे भाई हैं. हम किसानों की आत्मा को बीजेपी की तरह बेचना नहीं चाहते हैं. उन्होंने कहा कि विपक्ष ने सरकार के एक वर्ष के कार्यकाल पूरा होने पर जनता को भरमाने का काम किया है. साथ ही राजनीतिक रोटी सेकने का भाजपा काम कर रही है. हमारी रॉयल्टी और जीएसटी वापस कर दे, तो हम किसान के हाथ से हाथ मिला कर चलेंगे.

इसे भी पढ़ें-बाल संप्रेषण गृह के सामने लोगों का हंगामा, बाल कैदियों पर पत्थरबाजी का आरोप


कृषि राहत योजना की लॉन्चिंग
बादल पत्रलेख ने कहा कि विपक्ष के नेता और बीजेपी को यह जवाब देना चाहिए कि झारखंड के किसानों के गाढ़ी कमाई का पैसा बीमा कंपनियों को वर्ष 2016- 17 और 18 में 493 करोड़ रुपए देने का काम किया. किसानों को सिर्फ 79 करोड़ ही फसल बीमा के रूप में प्राप्त हुआ. इसका जवाब भी उन्हें देना चाहिए. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार में किसान बीमा के नाम पर आईडीबीआई जैसी बैंकों को पैसा देने का काम किया था. यही कारण है कि आज हमने कृषि राहत योजना की लॉन्चिंग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.