ETV Bharat / state

धूमधाम से मनाया गया आजादी का जश्न, एक से बढ़कर एक झांकी की हुई प्रस्तुति

author img

By

Published : Aug 15, 2019, 8:31 PM IST

Updated : Aug 15, 2019, 8:51 PM IST

देश में 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. झारखंड में भी आजादी का जश्न बड़े धूमधाम से मनाया गया. सरकार के मंत्रियों ने अलग-अलग जगहों पर झंडा फहराया. सरकारी और निजी संस्थानों में भी झंडा फहराया गया.

73वां स्वतंत्रता दिवस

धनबाद/गिरिडीह/चंदनकियारी: राज्य में 73वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर झारखंड सरकार के मंत्री अमर कुमार बाउरी ने चंदनकियारी स्थित आवासीय कार्यालय में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी. इसके बाद कस्तूरबा बालिका विद्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल हुए. जहां पर स्कूली बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम में उत्साह बढ़ाया, साथ ही जिलास्तरीय एथलेटिक में मेडल लाने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया.

देखें पूरी खबर

मंत्री ने कहा कि आज सारा देश एक साथ स्वतंत्रता दिवस मना रहा हैं. ऐसा आजादी के बाद पहली बार हुआ है कि कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक एक विधान, एक निशान के साथ गर्व से झंडा फहराया गया है. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के साहसिक कदम के कारण अब एक भारत, श्रेष्ठ भारत का निर्माण होगा.
ये भी पढ़ें-दुमकाः राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने 73 वें स्वतंत्रता दिवस पर फहराया तिरंगा

वहीं बाघमारा के सिजुआ स्थित स्टेडियम में 73वां स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया. इस मौके पर बीसीसीएल सीएमडी पीएन प्रसाद ने बतौर मुख्य अतिथि झंडोत्तोलन किया. इस दौरान सीआईएसएफ और स्थानीय स्कूली बच्चों ने जोशो-खरोश के साथ परेड भी किया. इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक झांकी की प्रस्तुति की. झांकी की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया.

देखें पूरी खबर

संबोधन के क्रम में बीसीसीएल सीएमडी पीएन प्रसाद ने बीसीसीएल के उपलब्धियों को प्रस्तुत किया, साथ ही आनेवाले दिनों में कंपनी का उत्पादन बढ़ाने और श्रमिकों की सुविधाओं को बढ़ाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का नारा है सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास. इसी नारा के साथ बीसीसीएल को आगे बढ़ाना है और अपनी मेहनत के बल पर कंपनी को निरंतर आगे बढ़ाने का काम करना है.

ये भी पढ़ें-बाबूलाल मरांडी ने JVM ऑफिस में किया झंडोत्तोलन, कहा-आजादी के बाद भी गुलामी का माहौल

गिरिडीह के बगोदर विधान सभा क्षेत्र में 73वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. बगोदर सहित बिरनी और सरिया प्रखंड के विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी प्रतिष्ठानों, शैक्षणिक संस्थानों और क्लबों में गणमान्य लोगों के द्वारा तिरंगा झंडा फहराया गया. बगोदर विधायक नागेंद्र महतो, एसडीएम राम कुमार मंडल सहित कई अधिकारियों ने अलग-अलग जगहों पर झंडोत्तोलन किया.

देखें पूरी खबर
Intro:स्लग -- बीसीसीएल सीएमडी ने किया झंडोत्तोलन
एंकर -- बाघमारा के सिजुआ स्थित स्टेडियम में 73 वा स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीसीसीएल सीएमडी पी एन प्रसाद ने बतौर मुख्य अतिथि झंडोत्तोलन किया।इस दौरान सीआईएसएफ बल और स्थानीय स्कूली बच्चों ने जोशोखरोश के साथ परेड भी किया।स्कूली छात्र छात्राओ ने एक से बढ़कर एक झांकी की प्रस्तुति किया।छात्र छात्राओं के द्वारा किये गए झांकी की प्रस्तुति को देखकर स्टेडियम में उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।देशभक्ति झांकी को देख सभी लोग गदगद हो गए।Body:अपने सम्बोधनमे बीसीसीएल सीएमडी पी एन प्रसाद ने बीसीसीएल के उपलब्धियों को प्रस्तुत किया।साथ ही आनेवाले दिनों में कम्पनी के उत्पादन बढाने और श्रमिको के सुविधाओ को बढाने पर भी कई योजनाओं की जानकारी दी।उन्होंने ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री का श्लोगन है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास।इसी श्लोगन के निमंत्रण के साथ हम सभी को बीसीसीएल को आगे बढ़ाना है।अपने मेहनत के बल पर कम्पनी को निरंतर आगे बढ़ाने का काम करना है।कम्पनी के सबसे महत्वपूर्ण अंग हमारे मजदूर है।मजदूरों के कठिन परिश्रम के बगैर कम्पनी को आगे नही बढाया जा सकता।कम्पनी की सबसे बड़ी पूंजी हमारे मजदूर है।
संबोधन-पी एन प्रसाद(सीएमडी,बीसीसीएल)Conclusion:नो
Last Updated : Aug 15, 2019, 8:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.