ETV Bharat / international

वॉट्सएप को आयरलैंड में लगा $267 मिलियन का जुर्माना, जानें कारण

author img

By

Published : Sep 2, 2021, 7:36 PM IST

Updated : Sep 2, 2021, 10:35 PM IST

वॉट्सएप को आयरलैंड में बड़ा झटका लगा है. दरअसल, यूरोपीय संघ के डेटा सुरक्षा नियमों के उल्लंघन के लिए वॉट्सएप पर $267 मिलियन का जुर्माना लगा है. पढ़िए पूरी खबर..

वॉट्सएप पर $267 मिलियन का जुर्माना लगा
वॉट्सएप पर $267 मिलियन का जुर्माना लगा

लंदन : आयरलैंड के निजता वॉचडॉग ने यूरोपीय संघ की एक जांच के बाद वॉट्सएप पर रिकॉर्ड $267 मिलियन का जुर्माना लगा है. यह जुर्माना आयरलैंड की प्राइवेसी वॉचडॉग (Ireland's privacy watchdog) ने लगाया है.

जांच में पाया गया था कि वॉट्सएप ने फेसबुक और अन्य कंपनियों के साथ लोगों के डेटा साझा करने के बारे में यूरोपीय संघ के डेटा संरक्षण नियमों का उल्लंघन किया.

डेटा संरक्षण आयोग ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह वॉट्सएप को उपचारात्मक कार्रवाई करने का भी आदेश दे रहा है, ताकि उसकी डेटा संस्करण की प्रक्रिया यूरोपीय संघ के नियमों का पालन करे. इस मामले पर वॉट्सएप ने कहा कि जुर्माना पूरी तरह से असंगत है और वह इस फैसले के खिलाफ अपील करेगी.

इससे पहले वॉचडॉग ने पिछले साल सुरक्षा उल्लंघन के लिए ट्विटर पर 450,000 यूरो का जुर्माना लगाया था.

कंपनी ने मीडिया में जारी एक बयान में कहा कि वॉट्सएप एक सुरक्षित और निजी सेवा मुहैया करने के लिए प्रतिबद्ध है. हमने यह सुनिश्चित करने का काम किया है कि हम जो जानकारी देते हैं, वह पारदर्शी और व्यापक हो और हम ऐसा करना जारी रखेंगे. हम आज के फैसले से असहमत हैं.

जीडीपीआर के तहत, आयरिश वॉचडॉग वॉट्सएप और कई अन्य बड़ी तकनीकी कंपनियों के लिए क्रास बॉर्डर डेटा प्राइवेसी (cross-border data privacy) मामलों में प्रमुख नियामक के रूप में कार्य करता है.

(पीटीआई)

Last Updated :Sep 2, 2021, 10:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.