ETV Bharat / entertainment

kartik Aaryan: करण जौहर के साथ फाइट खत्म कर 'कॉफी विद करण 8' में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन!

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 6:45 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 10:58 PM IST

Kartik Aaryan In Coffee with Karan: कुछ टाइम पहले ही बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और फिल्म मेकर करण जौहर के बीच किसी बात को लेकर बातचीत बंद हो गई थी. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक करण के शो कॉफी विद करण में नजर आ सकते हैं.

Karan Johar-Kartik Aaryan
करण जौहर-कार्तिक आर्यन

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और फिल्ममेकर करण जौहर के बीच काफी टाइम से कोल्ड वॉर चल रहा था. किसी फिल्म को लेकर दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी. वहीं अब खबर आ रही है कि करण जौहर के शो कॉफी विद करण के 8वें सीजन में कार्तिक आर्यन नजर आ सकते हैं. अगर ये पॉसिबल होता है तो कार्तिक और करण के बीच जो विवाद है वो खत्म हो जाएगा.

'दोस्ताना 2' को लेकर हुआ था दोनों के बीच विवाद शुरु
दोनों के बीच यह विवाद तब शुरु हुआ जब कार्तिक को करण की फिल्म 'दोस्ताना 2' से बाहर कर दिया गया. 2022 में एक अवॉर्ड शो में कार्तिक आर्यन और करण जौहर को BFFs की तरह बॉन्डिंग करते देखा गया था. दोनों को बेहिचक बातचीत करते और हंसी-मजाक करते हुए भी देखा गया, कार्तिक और करण की बातचीत का वीडियो क्लिप अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और कई लोग अनुमान लगा रहे हैं कि क्या दोनों ने बीती बातों को भुला दिया है. कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि मीडिया ने दोनों के बीच विवाद को बढ़ाने में इंपॉर्ट्रेंट रोल प्ले किया है.

रिपोर्ट्स की मानें तो कार्तिक आर्यन के अलावा 'कॉफी विद करण 8' में आने वाले अन्य सेलेब्स हैं 'द आर्चीज तिकड़ी, सुहाना खान, अगस्त्य नंदा और खुशी कपूर, इनके अलावा शो में रोहित शेट्टी-अजय देवगन, रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सारा अली खान भी नजर आ सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख खान भी 'कॉफी विद करण 8' में दिखाई दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

Last Updated :Oct 11, 2023, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.