ETV Bharat / crime

जमशेदपुर में छिनतई गिरोह का भंडाफोड़, पुलिस ने 9 अपराधियों को किया गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 20, 2022, 1:54 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 1:59 PM IST

Jamshedpur police ने शहर में छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले 9 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. Snatching gang का खुलासा करते हुए Jamshedpur SSP Prabhat Kumar ने बताया कि गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Jamshedpur police
Jamshedpur police

जमशेदपुर: शहर के अलग अलग थाना क्षेत्रों में छिनतई की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह का खुलासा जमशेदपुर पुलिस (Jamshedpur police) ने कर लिया है. पुलिस ने छिनतई गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार (Members of snatching gang arrested) किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से छिनतई के 5 मोबाइल, सोने की 3 चेन, 3 मोटरसाइकिल और अन्य सामान बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें: शव मिलने के बाद गढ़वा के मेराल थाना पर पथराव, कई महिलाएं और पुलिस जवान घायल

ऐसे की गई गिरफ्तारी: जमशेदपुर में छिनतई की घटना लगातार बढ़ती जा रही थी. पिछले दिनों सीतारामडेरा थाने में दिनदहाड़े महिला से चेन छिनतई हुई. इस घटना के बाद जिले के वरीय पुलिस अधीक्षक ने छिनतई गिरोह (Snatching gang) को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया. टीम की ओर से गुप्त रूप से छापेमारी की जा रही थी, जिसके तहत पुलिस ने छिनतई करने वाले गिरोह के 9 सदस्यों की गिरफ्तारी की है.

जानकारी देते एसएसपी प्रभात कुमार


एसएसपी ने दी ये जानकारी: मामले का खुलासा करते हुए जमशेदपुर एसएसपी प्रभात कुमार (Jamshedpur SSP Prabhat Kumar) ने बताया कि छिनतई करने वाले अपराधियों द्वारा शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्र में घटना को अंजाम दिया गया है. महिला या किसी व्यक्ति को अकेला देख ये अपराधी झपट्टा मारकर या डरा धमका कर घटना को अंजाम देते थे. पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि उन्होंने कुल 18 घटना को अंजाम दिया है. जिसमें कदमा थाना क्षेत्र में लूट की 4 घटना, सीतारामडेरा थाना क्षेत्र में 3 घटना, बिष्टुपुर थाना क्षेत्र, टेल्को, बिरसा नगर और गोविंदपुर में लूट की 2-2 घटना और सोनारी थाना क्षेत्र व परसूडीह इलाके में लूट की 1-1 घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी गई.


सभी को भेजा जा रहा जेल: गिरफ्तार अपराधियों के नाम परसुडीह नामोटोला का रहने वाला सुमित सिंह और सौरभ यादव, गोल पहाड़ी का रहने वाला सौरभ सिंह और आदित्य सिंह, मानगो के गुरुद्वारा रोड निवासी मोहित बर्मन, उलीडीह के राजेंद्र नगर का शुभम कुमार, उलीडीह के दरभंगा डेयरी का रहने वाला राहुल कुमार सिंह, परसुडीह के कीताडीह के रहने वाले संजय कुमार वर्मा और मानगो के ओल्ड पुरुलिया रोड कुंवर बस्ती का रहने वाले हर्षित राज सिंह बताए गए हैं. सभी को जेल भेजा जा रहा है.

Last Updated :Aug 20, 2022, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.