ETV Bharat / city

Crime in Ranchi: रांची में बारात में डांस कर रहे युवक की गोली मार कर हत्या, हजारीबाग का रहने वाला था शख्स

author img

By

Published : May 3, 2022, 11:22 AM IST

रांची में हजारीबाग के एक युवक की हत्या कर दी गई. युवक बाराती बनकर रांची आया था. घटना डोरंडा थाना क्षेत्र की है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधियों की तलाश कर रही है.

youth shot dead in ranchi
youth shot dead in ranchi

रांचीः राजधानी के डोरंडा इलाके में हजारीबाग के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. गोलीबारी में मारे गए युवक का नाम जगदीश यादव है. वह अपने दोस्तों के साथ रांची में एक शादी में आया हुआ था. पुलिस को आज इसकी जानकारी मिली है. जिसके बाद से पुलिस छानबीन में जुटी है.

क्या है पूरा मामलाः सोमवार को हजारीबाग के कटकमकांडी से रांची के डोरंडा स्थित न्यू सचिवालय कॉलोनी में एक बारात आई थी. बाराती के रूप में जगदीश यादव भी अपने साथियों के साथ रांची आया हुआ था. रविवार की रात दो बजे के करीब जगदीश अपने कुछ साथियों के साथ बारात में नाच रहा था. इसी दौरान दो की संख्या में आए अपराधियों ने जगदीश को निशाना बना कर तीन गोलियां मार दी. जगदीश को गोली मारने के बाद तीनों अपराधी मौके से फरार हो गए. वहीं गोली चलने से बारात में अफरा-तफरी मच गई, लोग इधर से उधर भागने लगे. आनन-फानन में जगदीश को उसके दोस्तों ने रिम्स अस्पताल पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों की टीम ने जगदीश को मृत घोषित कर दिया.

किसी से कोई विवाद नहींः जगदीश के चचेरे भाई दिनेश यादव ने बताया कि रांची में उनका किसी से कोई विवाद नहीं था. जगदीश हजारीबाग में चौमिन दुकान चलाया करता था. वे सभी अपने राणा नाम के दोस्त की शादी में रांची आए हुए थे. इसी दौरान जगदीश की गोली मारकर हत्या कर दी गई. दिनेश यादव के अनुसार जब लड़का लड़की शादी करने के लिए चले गए तब वह लोग नाच गा रहे थे उसी दौरान दो युवकों ने जगदीश को गोली मार दी.

जांच जारी, सीसीटीवी ने दिखे अपराधीः डोरंडा थाना प्रभारी रमेश कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार की सुबह पुलिस को गोलीबारी से संबंधित सूचना मिली थी. जिसके बाद सत्यापन के लिए डोरंडा पुलिस की टीम रिम्स गई थी. इस दौरान यह जानकारी मिली की जगदीश नामक व्यक्ति को गोली मारी गई थी. जिसकी इलाज के दौरान रिम्स में मौत हो गई है. थाना प्रभारी के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में गोली मारने वाले अपराधियों की तस्वीर कैद हुई है. जिसके बाद उसी फुटेज के आधार पर अपराधियों की तलाश की जा रही है. अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद ही खुलासा हो पाएगा कि आखिर जगदीश की हत्या क्यों की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.