ETV Bharat / city

रांची में नागरिकता संशोधन कानून का विरोध, हज हाउस के पास भारी संख्या में जुटी महिलाएं

author img

By

Published : Jan 20, 2020, 8:10 PM IST

रांची के अरगोड़ा स्थित हज हाउस के पास स्थानीय महिलाओं ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध किया. इस दौरान महिलाओं ने कहना है कि यह एक साजिश के तहत लाया गया है.

Women protest NRC near Haj House in Argowda ranchi
सीएए का विरोध

रांचीः नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. झारखंड की राजधानी रांची के अरगोड़ा स्थित हज हाउस के पास स्थानीय महिलाओं ने इस कानून को लेकर विरोध किया. महिलाओं ने बताया कि वह किसी भी बैनर तले विरोध प्रदर्शन नहीं कर रहीं है, बल्कि खुद जमा हुई है.

देखें पूरी खबर

महिलाओं को संबोधित करते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की छात्रा और रांची के निवासी समरीन अख्तर ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून एक साजिश के तहत लाया गया है. इसके जरिए मुसलमान समुदाय के वैसे लोगों को चिन्हित कर डिटेंशन सेंटर में डाला जाएगा जो अपने माता-पिता के जन्म स्थान को प्रमाणित नहीं कर पाएंगे. महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं. इस देश के निर्माण में मुसलमानों ने भी समान भागीदारी निभाई है.

संविधान का उल्लंघन है यह कानून
विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा गया कि भारत में अलग-अलग धर्म के लोग बसते हैं, इसलिए किसी एक धर्म को टारगेट कर कोई भी कानून बनाना संविधान का उल्लंघन है. बता दें कि देश में घुसपैठियों को चिन्हित करने के लिए सबसे पहले असम में एनआरसी यानी नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन लाया गया था, लेकिन इसकी वजह से बड़ी संख्या में वैसे लोग भी नागरिकता के लिस्ट से बाहर हो गए जो देश के असली निवासी है. इसके बाद केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून लाया. जिसके तहत अफगानिस्तान बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए अल्पसंख्यक यानी पारसी हिंदू बौद्ध जैन सिख और क्रिश्चियन धर्म के प्रवासियों के लिए नागरिकता के नियम को आसान बनाया गया.

ये भी पढ़ें- गोड्डा में NRC CAA, NPR का विरोध, कई शिर्ष नेताओं ने सभा को किया संबोधित

विपक्ष का आरोप धर्म के साथ हो रहा भेदभाव
भाजपा का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी की नागरिकता खतरे में नहीं आने वाली है और विपक्ष एक साजिश के तहत मुस्लिम समुदाय को बरगलाने का काम कर रही है. वहीं विपक्ष का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून 2019 धार्मिक आधार पर लाया गया है. इसके जरिए एक खास धर्म के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है, जो संविधान के आर्टिकल 14 का उल्लंघन है.

Intro:रांची

बाइट--यासमीन स्थानिय
बाइट--समरीन अख्तर छात्रा ,एएमयू

फीड live u से गई है


नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन का सिलसिला जारी है झारखंड की राजधानी रांची के अरगोड़ा स्थित हज हाउस के पास स्थानीय महिलाओं ने इस कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन किया महिलाओं ने बताया कि वह किसी भी बैनर के तले विरोध प्रदर्शन नहीं कर रही बल्कि खुद जमा हुई है महिलाओं को संबोधित करते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की छात्रा और रांची के निवासी समरीन अख्तर ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून एक साजिश के तहत लाया गया है इसके जरिए मुसलमान समुदाय के वैसे लोगों को चिन्हित कर डिटेंशन सेंटर में डाला जाएगा जो अपने माता-पिता के जन्म स्थान को प्रमाणित नहीं कर पाएंगे महिलाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह भारत को हिंदू राष्ट्र बनाना चाहते हैं। एक इस देश के निर्माण में मुसलमानों ने भी समान भागीदारी निभाई है


Body:विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा गया कि भारत में अलग-अलग धर्म के लोग बसते हैं इसलिए किसी एक धर्म को टारगेट कर कोई भी कानून बनाना संविधान का उल्लंघन है आपको बता दें कि देश में घुसपैठियों को चिन्हित करने के लिए सबसे पहले असम में एनआरसी यानी नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन लाया गया था लेकिन इसकी वजह से बड़ी संख्या में वैसे लोग भी नागरिकता के लिस्ट से बाहर हो गए जो देश के असली निवासी है इसके बाद केंद्र सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून लाया जिसके तहत अफगानिस्तान बांग्लादेश और पाकिस्तान से आए अल्पसंख्यक यानी पारसी हिंदू बौद्ध जैन सिख और क्रिश्चियन धर्म के प्रवासियों के लिए नागरिकता के नियम को आसान बनाया गया


Conclusion:भाजपा का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी की नागरिकता खतरे मैं नहीं आने वाली है और विपक्ष एक साजिश के तहत मुस्लिम समुदाय को बरगलाने का काम कर रही है वहीं विपक्ष का कहना है कि नागरिकता संशोधन कानून 2019 धार्मिक आधार पर लाया गया है इसके जरिए एक खास धर्म के लोगों के साथ भेदभाव किया जा रहा है जो संविधान के आर्टिकल 14 का उल्लंघन है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.