ETV Bharat / city

रांची: राजधानी का ये पार्क 1 साल में हो गया बदहाल, शाम होते ही असमाजिक तत्वों का होता है जमावड़ा

author img

By

Published : Jul 27, 2019, 12:17 PM IST

पार्क में टूटे पड़े झूले, रेलिंग, और बेतरतीब पड़ी गंदगी पार्क की सुंदरता पर एक बदनुमा दाग लगा रही है. पार्क में कई जगह घास भी सूख चुकी है. पार्क में उजड़े हुए फव्वारे और खतरे को बुलावा देते बिजली के तार ही लोगों का स्वागत करते हैं. इसके बावजूद नगर निगम ने इस पार्क की बदहाली को ठीक करने की जहमत नहीं उठाई.

एक साल में बदहाल हो गया विवेकानंद पार्क

रांची: राजधानी के कोकर स्थित विवेकानंद पार्क लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए बनाया गया. महज साल भर पहले बना पार्क की हालत बेहद बदहाल हो गई है. पार्क में जगह जगह कीचड़ भरा हुआ है, जिससे मार्निंग वाकर्स को भी परेशानी हो रही है.

वीडियो में देखें ये स्पेशल स्टोरी
राजधानी के कोकर में करीब 1 साल पहले लोगों की सुविधाओं के लिए पार्क बनाया गया. हालांकि निगम की लापरवाही के कारण अब इस पार्क में मार्निंग वाकर्स भी आने से कतराने लगे हैं. पार्क में जगह-जगह कीचड़ भरा हुआ है. जिससे कई बार लोग चोटिल हो चुके हैं.

पार्क घूमने आए कोकर निवासी छोटू बताते हैं कि पार्क की स्थिति इतनी दयनीय है कि यहां आये लोग चारों तरफ घूमकर मॉर्निंग वॉक नहीं कर सकते, जहां-तहां नाली का पानी बहने की वजह से सुबह-सुबह दौड़ लगाने में भी हम लोगों को गिरने का डर लगा रहता है. वहीं, महेश कुमार का कहना है कि पार्क में मेंटेनेंस और सुरक्षा को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है. जब से पार्क बना है तब से इसकी हालत बद से बदतर होती जा रही है. वहीं, नगर निगम भी इसको लेकर उदासीन रवैया दिखा रहा है.

शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय से बात की तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि निश्चित रूप से पार्क को जिस उद्देश्य से बनाया गया था उस हिसाब से आज पार्क की स्थिति दयनीय हो गई है. इसको लेकर नगर निगम के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं. साथ ही पार्क में संचालित करने वाले रेस्तरां के मालिक को भी नोटिस देकर हटाने के आदेश दिए हैं।

Intro:राजधानी के कोकर स्थित विवेकानंद पार्क लोगों को स्वास्थ्य लाभ देने के लिए बनाया गया था, लेकिन पार्क की हालत देखने के बाद आप अंदाजा लगा सकते हैं कि इस पार्क से लोगों के स्वास्थ्य का कितना लाभ मिलता होगा। महज साल भर पूर्व बनाया गया नवनिर्मित पार्क की स्थिति इतनी खराब है कि लोगों को यहां मॉर्निंग वॉक करने में भी समस्या होती है। पार्क में यत्र तत्र नाली के पानी बह रहे हैं, जिस वजह से पूरे पार्क में कीचड़ जमा हो गया है जो पार्क आये लोगों के लिए समस्या का कारण बना हुआ है।


Body:पार्क घूमने आए कोकर निवासी छोटू बताते हैं कि पार्क की स्थिति इतनी दयनीय है कि यहां आये लोग चारों तरफ घूम कर मॉर्निंग वॉक नहीं कर सकते, जहां-तहां नाली का पानी बहने की वजह से सुबह-सुबह दौड़ लगाने में भी हम लोगों को गिरने का डर लगा रहता है। वही महेश कुमार का कहना है कि पार्क में मेंटेनेंस और सुरक्षा को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया जाता है जबसे पार्क बना है तब से इसकी हालत बद से बदतर होती जा रही है वहीं नगर निगम भी इसको लेकर उदासीन रवैया दिखा रहा है। असामाजिक तत्वों द्वारा पार्क में की जाती है महिलाओं के साथ बदतमीजी। पार्क में घूमने आए लोग का कहना है कि पार्क में आए दिन असामाजिक तत्वों द्वारा शराब और गांजा पीने का सिलसिला लगातार जारी है जिस वजह से पार्क में महिलाओं ने आना जाना भी बंद कर दिया है। पार्क में बना रेस्टॉरेन्ट की वजह से भी फैल रही है गंदगी। मिली जानकारी के अनुसार पार्क के बीचों बीच बना रेस्तरां के मालिक को पार्क के रख-रखाव की जिम्मेदारी दी गई है, लेकिन रेस्तरां के मालिक अपनी जिम्मेदारी को भूल सिर्फ रेस्तरां संचालन करने का काम कर रहा है।


Conclusion:आपको बता दें कि पार्क के निर्माण में भी अनियमितता बरती गई थी, जिसको लेकर वर्तमान नगर आयुक्त ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई भी किया था।उसके बावजूद भी नगर निगम की लापरवाही बदस्तूर जारी है। वहीं इसको लेकर हमने जब शहर के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय से बात की तो उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि निश्चित रूप से पार्क को जिस उद्देश्य से बनाया गया था उस हिसाब से आज पार्क की स्थिति दयनीय हो गई है। इसको लेकर नगर निगम के अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए हैं साथ ही पार्क में संचालित करने वाले रेस्तरां के मालिक को भी नोटिस देकर हटाने के आदेश दिए हैं। डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय महिलाओं के साथ छेड़खानी के मामले को लेकर बताते हैं कि रोज देर शाम पार्क में असामाजिक तत्वों के जुटान की भी सूचना मिल रही है इसको लेकर हम लोगों ने कड़े कार्रवाई के लिए नगर निगम के अधिकारियों और प्रशासन को दिशा निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि नगर निगम की लापरवाही की वजह से लोगों को स्वास्थ्य लाभ के लिए बनाया गया पार्क आज खुद बीमार होकर रह गया है और इसकी पूरी जानकारी होने के बावजूद भी नगर निगम का रवैया लगातार उदासीन है जो निश्चित रूप से नगर निगम और राज्य सरकार की कार्यशैली पर एक बड़ा प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। बाइट- संजीव विजयवर्गीय, डिप्टी मेयर बाइट- छोटू कुमार, पार्क में घूमने आए लोग बाइट- महेश महतो,पार्क में घूमने आए लोग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.