ETV Bharat / city

बद से बदतर हो रही रांची की स्थिति, रिकॉर्ड 198 पॉजिटिव मामले आए सामने, अब तक 7,250 संक्रमित

author img

By

Published : Jul 23, 2020, 7:30 PM IST

Updated : Jul 24, 2020, 2:30 PM IST

भारत में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के रिकॉर्ड 49,310 नए पॉजिटिव केस सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में संक्रमण के कुल मामले 12,87,945 तक जा पहुंचे हैं. इस महामारी से देश में अब तक 30,601 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें बीते 24 घंटे के अंदर हुईं 740 मौतें भी शामिल हैं.

updates of corona patients in jharkhand, corona update news of jharkhand, झारखंड में कोरोना अपडेट, झारखंड में कोरोना मरीजों की खबरें, झारखंड में कोरोना
डिजाइन इमेज

रांची: झारखंड में दिन-ब-दिन कोरोना खतरनाक होता जा रहा है. हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. गुरुवार को कुल 489 मामले आए हैं. राज्य में सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 3,927 हो गई है. कोरोना के कुल मामले 7,250 हो गए हैं. इनमें कुल 3,254 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं. वहीं राज्य में कोरोना से अब तक 71 लोगों की मौत हो चुकी है.

राज्य में कुल 2,43,699 लोगों की कोरोना जांच

बता दें कि अब तक राज्य में कुल 2,43,699 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है. अगर बात करें झारखंड में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट की तो यह 45.40% है. वहीं, राज्य में मृत्यु दर 0.93% हो गई है.

झारखंड में कोरोना संक्रमण के आंकड़े
जिलामरीजस्वस्थमौत
बोकारो148862
चतरा237104
देवघर147731
धनबाद46618512
दुमका4225
पूर्वी सिंहभूम1,18541719
गढ़वा327196
गिरिडीह2581384
गोड्डा90191
गुमला1991031
हजारीबाग4582626
जामताड़ा4929
खूंटी46361
कोडरमा3942224
लातेहार22666
लोहरदगा186100
पाकुड़19779
पलामू213106
रामगढ़2951611
रांची1,25929712
साहिबगंज132202
सरायकेला144763
सिमडेगा3883811
पश्चिमी सिंहभूम1641121
कुल7,2503,25471
Note: राज्य में अभी कुल 3,927 एक्टिव कोरोना केस हैं.
Last Updated :Jul 24, 2020, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.