रांची: जल शक्ति मंत्रालय और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय के केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल झारखंड दौरे पर हैं. बुधवार देर शाम रांची आने के बाद गुरुवार को प्रह्लाद सिंह पटेल का बीजेपी प्रदेश कार्यालय में स्वागत किया गया. प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद दीपक प्रकाश ने प्रदेश कार्यालय में अंगवस्त्र देकर उन्हें सम्मानित किया. इस दौरान दीपक प्रकाश ने झारखंड प्रदेश की समस्याओं को भी केंद्रीय राज्य मंत्री के समक्ष रखा, साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में झारखंड को मिले नई सौगात पर बधाई भी दी.
इसे भी पढे़ं: गिरिडीह में भाजपा को झटका, मुख्यमंत्री के समक्ष कई ने थामा JMM का दामन
दीपक प्रकाश ने कहा कि राज्य के 19 जिलों के 800 से अधिक गांवों में 4जी सेवा बेहतर होने से डिजिटाइजेशन को भी बढ़ावा मिलेगा. राज्यों में सोलर के उपयोग से 4जी सेवा मिलने से ऑनलाइन कार्यों को भी बढ़ावा मिलेगा. जहां पर टेलीकॉम सेवाएं नहीं थी, वहां अब मोबाइल सेवा के लिए मोबाइल टावर लगाए जाएंगे. इससे कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि सुदूरवर्ती गांवों को नेटवर्क से जोड़ने का प्रयास सराहनीय है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के डिजिटल भारत का सपना तेज गति से साकार करने की दिशा में यह मील का पत्थर साबित होगा.
देवघर भी जाएंगे प्रह्लाद सिंह पटेल
झारखंड दौरे पर आए केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल शुक्रवार को सुबह 10.30 बजे देवघर स्थित बाबा मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. इसके अलावा देवघर में एसबीएम और ओडीएफ की जमीनी हकीकत को देखने ग्रामीण क्षेत्रों का भी दौरा करेंगे. प्रह्लाद सिंह पटेल गुरुवार को रांची बीआईटी में फूड टेस्टिंग लैब को देखने के बाद रामगढ़ होते हुए गिरीडीह पहुंचे. गुरुवार रात्रि वो गिरीडीह में ही विश्राम करेंगे. शुक्रवार को केंद्रीय राज्य मंत्री सुबह 9 बजे देवघर के लिए रवाना होंगे.