ETV Bharat / city

रांची हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लिया संज्ञान, राज्यपाल से मांगी रिपोर्ट

author img

By

Published : Jun 13, 2022, 9:23 AM IST

रांची हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संज्ञान लिया है. मंत्रालय ने पूरे मामले में राज्यपाल रमेश बैस से रिपोर्ट मांगी है. जिसमें हिंसा में शामिल लोगों की जानकारी मांगी गई है. वहीं रांची के 6 थाना क्षेत्रों में अभी भी धारा 144 लगी हुई है. हालांकि इन इलाकों में दोपहर 1बजे से शाम 5 बजे तक लिए छूट दी गई है.

ranchi violence
ranchi violence

रांचीः राजधानी में अब स्थिति सामान्य हो रही है. सड़कों पर आवाजाही शुरू हो चुकी है. लोग घरों से बाहर निकलने लगे हैं. हालांकि प्रशासन की तरफ से पूरी एहतियात बरता जा रहा है. लोगों को अफवाहों से दूर रहने की अपील की जा रही है. पुलिस सोशल मीडिया पर भी नजर रखे हुए हैं. इस बीच प्रशासन की तरफ से कई लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया है. हाई लेवल कमेटी की जांच भी जारी है. वहीं केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्यपाल से रांची हिंसा को लेकर रिपोर्ट मांगी है.

बता दें कि नूपुर शर्मा के बयान के विरोध में हो रही गतिविधि पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने संज्ञान लेते हुए राज्यपाल रमेश बैस से रिपोर्ट मांगी है. हिंसा में शामिल लोगों की जानकारी मांगी गई है. वहीं शुक्रवार को रांची में हुई हिंसक घटना के बाद से डेली मार्केट थाना, डोरंडा थाना, कोतवाली थाना, हिंदपीढ़ी, चुटिया थाना और लोअर बाजार थाना क्षेत्र में धारा 144 लागू अभी भी लागू है. हालांकि इन थाना क्षेत्रों में दोपहर 1:00 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक जरूरी सामग्रियों को खरीदने के लिए स्थानीय लोगों को छूट दी गई है. वहीं अन्य थाना क्षेत्रों से धारा 144 हटा दी गई है.

इस मामले में रांची के विभिन्न थानों में अब तक 25 एफआईआर दर्ज किए गए हैं, 22 लोग नामजद हैं. अन्य सैकड़ों लोगों को आरोपी बनाया गया है. इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है. वहीं रिम्स में कई लोग अभी भी इलाजरत हैं. शहर में लगातार पेट्रोलिंग चल रही है.

रांची में शुक्रवार को हुई इस घटना को लेकर पूरे इलाके में पुलिस के जवान मुस्तैदी से अब भी डटे हुए हैं. विभिन्न चौक चौराहों पर पुलिस के सैकड़ों जवान निगरानी बनाए हुए हैं ताकि किसी भी तरह का कोई उपद्रवी उत्पात ना बचा सके. इसके लिए अलग से जवानों की तैनाती कई इलाकों में की गयी है. इसके साथ ही राज्य के आला अधिकारी भी लगातार पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.