रांचीः टाटा-रांची रोड पर एक दिन में दो हादसा हुआ है. मंगलवार की सुबह टाटा से रांची की ओर आ रही बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर स्कूल बस से टकरा गई. वहीं, दोपहर में रांची से टाटा की ओर जा रही कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इस हादसे में चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं. इसमें कार के ड्राइवर की स्थिति नाजुक बताई जा रही है.
यह भी पढ़ेंःटाटा रांची रोड पर एक साथ टकराई स्कूल बस, बोलेरो और स्कूटी, बाल-बाल बचा ड्राइवर
बताया जा रहा है कि कार रांची से टाटा की ओर जा रही थी. इसी दौरान नामकुम थाना क्षेत्र के घाघरा पुल के समीप डिवाइडर से टकराकर पटल गई. कार में 4 लोग सवार थे और चारों लोग गंभीर रूप से घायल गए. दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से कार के भीतर से बाहर निकाला गया और फिर आनन-फानन में रिम्स इलाज के लिए भेजा गया. घटना की सूचना मिलने के बाद नामकुम थाने की पुलिस पहुंची और घायल लोगों के परिजनों को घटना की सूचना दी. इसके बाद आगे की कार्रवाई कर रही है.
मंगलवार की सुबह मौलाना आजाद चौक के समीप बिहार नंबर बोलेरो, स्कूल बस और स्कूटी टकराई. इस दुर्घटना में स्कूटी सवार बाल-बाल बचा. हालांकि, बोलेरो के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि तेज रफ्तार बोलेरो ने अनियंत्रित होकर उषा मार्टिन स्कूल की बस में टक्कर मार दी. इसी दौरान स्कूटी सवार भी चपेट में आ गया. स्थानीय लोगों ने आनन फानन में घायल चालक को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज चल रहा है.