ETV Bharat / city

राजधानी में 11 अवर और सहायक अवर निरीक्षकों का हुआ तबादला, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

author img

By

Published : Jan 29, 2021, 3:46 PM IST

रांची में शुक्रवार को एसपी के आदेश पर तबादला जारी किया गया. जिले के अलग-अलग थानों और पुलिस केंद्र में तैनात 11 अवर और सहायक अवर निरीक्षकों का तबादला किया गया है.

transferred of sub inspector and assistant sub inspector in ranchi
पुलिस

रांची: सीनियर एसपी के आदेश पर राजधानी के अलग-अलग थानों और पुलिस केंद्र में तैनात 11 अवर निरीक्षक और सहायक अवर निरीक्षक स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है.

11 अवर और सहायक अवर निरीक्षक का तबादला

नामपदपहले कहां पदस्थापित थे अब कहां पदस्थापन हुआ
राम शरणगत सिंहअवर निरीक्षककोतवाली थानाखरसीदाग ओपी
रवि केसरीअवर निरीक्षक नगड़ी थानापुलिस केंद्र
शैलेश कुमार पांडे सहायक अवर निरीक्षक एदलहातु टीओपीपुलिस केंद्र
राजकुमार पांडे ठाकुर सहायक अवर निरीक्षक गांव थानापुलिस केंद्र
निशांत कुमारसहायक अवर निरीक्षक अरगोड़ा थानाझारखंड हाई कोर्ट
विजय पांडे सहायक अवर निरीक्षक पुलिस केंद्रएदलहातु टीओपी
श्यामजय कुमार सिंह अवर निरीक्षक लालपुर थानाखेलगांव थाना
उदित प्रकाश अवर निरीक्षककोतवाली थाना नगड़ी थाना
जगजीवन झासहायक अवर निरीक्षकपुलिस नियंत्रण कक्षलालपुर थाना
अंजन कुमारअवर निरीक्षक झारखंड हाई कोर्टअरगोड़ा थाना
विद्यावतिमहिला पुलिस धुर्वा थानापुलिस केंद
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.